Bihar Corona News: वर्तमान में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 3,990 है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.12 प्रतिशत है.
Trending Photos
Patna: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बुधवार को 9,523 हो गई. इस बीच राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 370 नए मामले सामने आए.
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बिहार में संक्रमण के 370 नए मामलों में सबसे अधिक 34 मामले प्रदेश की राजधानी पटना में आए हैं. बिहार में संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 7,18,319 तक पहुंच गई है जिनमें से 7,04,805 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर 730 मरीज ठीक हुए.
बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 3,990 है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.12 प्रतिशत है. बिहार में बुधवार को 3,53,606 लोगों ने कोविड का टीका लिया. प्रदेश में अबतक 1,26,76,548 लोग टीका ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया अनलॉक-2, स्कूल-कॉलेज अभी भी रहेंगे बंद
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि उनके विभाग के बेहतर प्रबंधन और जनता की जागरूकता से प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर में गिरावट हुई है और अब यह 0.30 फीसदी से भी नीचे आ गई है. उन्होंने कहा कि राज्य के करीब दो दर्जन जिले में अब संक्रमितों की संख्या इकाई अंक में पहुंच गई है.
पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार राज्य में टीकाकरण और जांच में लगातार तेजी लाई जा रही है तथा अगले माह से प्रति माह एक करोड़ यानि 6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरूआत एक जुलाई से होगी.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार संभावित तीसरी लहर को लेकर विस्तृत कार्ययोजना की तैयारी कर रही है. पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजना अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड और बाइपैप मशीन लगाने की है ताकि ऐसी महामारी के समय लोगों को तत्काल ऑॅक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा प्राप्त हो सके.
(इनपुट- भाषा)