बिहार में कमजोर पड़ रही कोरोना की रफ्तार, पहली बार पाए गए 500 से कम मरीज
Advertisement

बिहार में कमजोर पड़ रही कोरोना की रफ्तार, पहली बार पाए गए 500 से कम मरीज

Bihar Corona Update: बिहार के 19 जिलों में 10 से कम और 14 जिलों में 28 से कम केस मिले हैं. जबकि मात्र 3 जिलों में 30 से अधिक केस सामने आए हैं. 

बिहार में कमजोर पड़ रही कोरोना की रफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार कमजोर पड़ती नजर आ रही है. सूबे में पिछले 24 घंटों में 432 नए केस मिले हैं, यानी दूसरी लहर के दौरान पहली बार ऐसा हुआ है जब 500 से कम केस सामने आए हैं.

यहां 11 जून को 566, 10 जून को 551 और 9 जून को 589 नए केस सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार, बिहार के 19 जिलों में 10 से कम और 14 जिलों में 28 से कम केस मिले हैं. जबकि मात्र 3 जिलों में 30 से अधिक केस सामने आए हैं. 

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए जांच दर बढ़ाने की आवश्यकता: नीतीश कुमार

इस दौरान पटना में 37, पूर्णिया में 33, और सुपौल से 32 नए केस सामने आए. हालांकि बांका और सारण में एक भी नया केस नहीं मिला है. मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.88 है.

वहीं, टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है. इसके चलते पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,20,023 टेस्ट हुए. जिनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 5,700 पाई गई है. साथ ही अबतक कुल 7,01,543 मरीज ठीक हुए हैं. 

Trending news