Trending Photos
Patna: बिहार में अब कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. गुरुवार को राज्य में 551 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्य के 38 में से 18 ऐसे जिले हैं जहां 10 से कम संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 97 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है जबकि राज्य में अब तक 9,452 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
बिहार में बुधवार को 589 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 63 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावे किसी भी जिले में 50 से ज्यादा संक्रमित नहीं मिले.
राज्य में 18 ऐसे जिले हैं जहां 10 से कम नए संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,06,483 नमूनों की जांच की गई है.राज्य में पिछले 24 घंटे में 985 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. इस दौरान राज्य में 23 संक्रमितो की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 9,452 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- नालंदा में शर्मसार हुई मानवता, शौचालय में जिंदगी गुजार रहीं दादी-पोती, कोई मदद करने वाला नहीं
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 551 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 6,895 हो गई है.