बिहार दिवस पर सीएम ने फिर की विशेष दर्जे की मांग, तेजस्वी- महापुरुषों की श्रेणी से जोड़ा लालू और नीतीश का नाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1622691

बिहार दिवस पर सीएम ने फिर की विशेष दर्जे की मांग, तेजस्वी- महापुरुषों की श्रेणी से जोड़ा लालू और नीतीश का नाम

नीतीश ने कहा कि अबतक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है. यदि मिल जाता तो बिहार और तेजी से आगे बढ़ेगा. 1934 से जाति आधारित गणना नहीं हुई है.  केंद्र नहीं कराने को तैयार हुआ.

बिहार दिवस पर सीएम ने फिर की विशेष दर्जे की मांग, तेजस्वी- महापुरुषों की श्रेणी से जोड़ा लालू और नीतीश का नाम

पटना: बिहार अपने आप में एक इतिहास है. भगवान बुद्ध का ज्ञान की प्राप्ति हुई साथ ही गुरुनानक देव यहां आए थे. गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थली बिहार ही है. राज्य में किसी भी विचार और धर्म के लोग क्यों ना हो हर कोई बिहार दिवस को धूम-धाम के साथ मनाता है. पटना में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले एक बार इस मंच से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग की. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो और आगे बढ़ेगा. इसलिए इसकी मांग करते रहें हैं.

नीतीश ने विशेष दर्जे के लिए की मांग 
नीतीश ने कहा कि अबतक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है. यदि मिल जाता तो बिहार और तेजी से आगे बढ़ेगा. 1934 से जाति आधारित गणना नहीं हुई है.  केंद्र नहीं कराने को तैयार हुआ. यदि राज्य सरकार चाहे तो कराए. इसके बाद हम जाति आधारित गणना करा रहे हैं. आर्थिक सर्वेक्षण जब होगा तो जो पिछड़े हैं उनके लिए योजना बनाएंगे. मीडिया पर किसी और का कब्जा हो गया. इसे नियंत्रित किए गए हैं. हम सब काम करते है तो ये मानते है की कोई काम नहीं करते.

बिहार का विकास खुद देख रही जनता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप बिहार की इतिहास को जानिए, पटना में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बना है. पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को अंडरग्राउंड वे बन रहा है. अमीर राज्यों में इंटरनेशनल म्यूजियम नहीं बना सका. उन्होंने कहा कि हमलोग ने तय किया को पंचायती राज संस्थाओं में 50 फीसदी का आरक्षण दिया. लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए पोषक योजना,प्रोत्साहन राशि,साइकिल दी. पुलिस में 35 फीसदी का आरक्षण दिया है. बिहार में 29 हजार से अधिक महिला भर्ती हुई है. देश भर में किसी अन्य राज्यो में इतनी संख्या नहीं है. महिलाओं के स्वयं सहायता ग्रुप बनाए. जीविका बिहार में है, देश में इसे नाम आजीवका दी गई. पक्की नली गली,क्रेडिट कार्ड योजना,कौशल विकास जैसी यौजना दी. एक-एक चीज बढ़ा रहें हैं.

तेजस्वी ने महापुरुषों से जोड़ा लालू प्रसाद और नीतीश का नाम
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार अपने आप में ही खास है. बिहार के लोग इस दिन को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाते है. इसके अलावा उन्होंने महापुरुषों का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का भी नाम दिया. साथ ही बता दें कि कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्र शेखर,वित्त मंत्री विजय चौधरी,खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, मद्य निषेद मंत्री सुनील सिंह तो मौजूद थे. साथ ही बीजेपी एमएलसी और पूर्व मंत्री सैय्यद सहनाबाज हुसैन भी उपस्थित रहें.

इनपुट - नवजीत कुमार

ये भी पढ़िए- Bihar Diwas 2023 Live: 111 साल का हुआ बिहार, जानें क्या है राज्य का इतिहास

Trending news