PM के हस्तक्षेप के बाद बिहार को प्रतिदिन मिलेगा 194 टन Oxygen: सुशील मोदी
Advertisement

PM के हस्तक्षेप के बाद बिहार को प्रतिदिन मिलेगा 194 टन Oxygen: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से बिहार के लिए रेमडेसिविर की निर्धारित 24,500 वायल की आपूर्ति 5 निर्माता कम्पनियों कैडिला ( 14 हजार), हैटीरो (6.5 हजार), मिलोन (1 हजार), सिप्ला ( 2 हजार) तथा जुबिलेंट ( 1 हजार) जल्द ही शुरू हो जाएगी. 

सुशील मोदी ने दिया आश्वासन राज्य को जल्द ही मिलेगी दावा (फाइल फोटो)

Patna: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से राज्य में लगातार रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं. सरकार लगातार कोरोना को रोकने के लिए कोशिश कर रही है. इसके अलावा सरकार ने कोरोना रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इसी बीच, बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राज्य में दवा और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की बात कही हैं.  

Sushil Modi ने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के प्रयास व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हस्तक्षेप के बाद बिहार के लिए प्रतिदिन 194 मिली टन ऑक्सीजन आपूर्ति का कोटा निर्धारित किया गया है. आने वाले 1-2 दिनों के अंदर बिहार को निर्धारित रेमडेसिविर (Remdesivir) के 24,500 वायल की 5 निर्माता कंपनियों की ओर से आपूर्ति भी मिलने लगेगी.' 

उन्होंने कहा, 'निर्धारित कोटा के तहत 7 स्थानों झारखंड के बोकारो से 70 और जमशेदपुर से 50 मिली टन, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और बर्नपुर से 40 मिली टन तथा बिहार के अपने संसाधनों से 34 मिली टन की प्रतिदिन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. इसके साथ ही भारत सरकार ने देश के जिन 19 राज्यों के लिए 6722 मैट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन किया है, उसमें अब बिहार को भी शामिल कर लिया गया है.' 

सुशील मोदी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से बिहार के लिए रेमडेसिविर की निर्धारित 24,500 वायल की आपूर्ति 5 निर्माता कम्पनियों कैडिला ( 14 हजार), हैटीरो (6.5 हजार), मिलोन (1 हजार), सिप्ला ( 2 हजार) तथा जुबिलेंट ( 1 हजार) जल्द ही शुरू हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें: 'गरीब कल्याण योजना' से 80 करोड़ जनता को मिलेगा लाभ: सुशील मोदी

दरअसल, पूरे देश में ऑक्सीजन नहीं उसके परिवहन के लिए टैंकर की कमी की वजह से कई हिस्सों में किल्लत की स्थिति पैदा हुई है. राज्य व केंद्र की सरकार टैंकर की कमी को दूर कर रही है. ऐसे में शीघ्र ही आपूर्ति सामान्य हो जाएगी. 

सुशील मोदी ने RT-PCR टेस्ट करने वाले केंद्रों से अपील की है कि वे 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, जिससे बेहद कम समय में मरीजों का इलाज शुरू किया जा सके.

Trending news