बिहार सरकार की ओर से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेज दिया गया है. सरकार ने 14 अक्टूबर तक विश्वविद्यालयों के रिसर्चस की लिस्ट मांगी है. इसके अलावा बता दें कि लिस्ट के साथ इस फेलोशिप की नियमावली भी विश्वविद्यालयों को भेजी गई है.
Trending Photos
पटना : Bihar Researcher : राज्य सरकार ने बिहार के यूनिवर्सिटी में रिसर्च करने वाले रिसर्चस के लिए फेलोशिप की राशि बढ़ा दी है. बिहार सरकार इस साल से चार करोड़ 90 लाख 80 हजार रुपये खर्च करेगी. सरकार की इस व्यवस्था के बाद रिसर्चस को को हर महीने 10 हजार रुपये मिलेंगे. बता दें कि सरकार ने सभी यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर रिसर्चस की लिस्ट मांगी है.
इन छात्रों को मिलेगा मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का लाभ
बता दें कि बिहार सरकार की ओर से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेज दिया गया है. सरकार ने 14 अक्टूबर तक विश्वविद्यालयों के रिसर्चस की लिस्ट मांगी है. इसके अलावा बता दें कि लिस्ट के साथ इस फेलोशिप की नियमावली भी विश्वविद्यालयों को भेजी गई है. साथ ही विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर चुके सफल छात्रों की लिस्ट समेत अन्य डाटा उपलब्ध कराना बाकी है.
सरकार की है शिक्षा बेहतर करने की कोशिश
बता दें कि यूजीसी क्वालिफाई छात्रों को ही रिसर्च के लिए राशि देती है. इस योजना का लाभ पाने वाले उम्मीदावरों की आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा बिहार सरकार ने उम्र सीमा को भी बढ़ा दिया है. उच्च शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह फैसला लिया है. साथ ही अनारक्षित श्रेणी व ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए उम्र सीमा 31 निर्धारित की गई है. साथ ही अन्य वर्ग उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष अतिरिक्त दिया गया है. बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है. ताकि बिहार के छात्र और छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके.
ये भी पढ़िए- बेगूसराय में पुलिस ने ट्रक से बरामद की 392 कार्टून विदेशी शराब