Bihar News: ललन सिंह ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2404249

Bihar News: ललन सिंह ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Bihar Politics: ललन सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पहले सीपीएम जो काम करता था, अब वही काम ममता बनर्जी करवा रही है. इस घटना पर कांग्रेस चुप्पी साधे हुई है जिसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की मजबूरी है इसलिए उनके नेता चुप्पी साधे हुए हैं, जिस जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.

 

Bihar News: ललन सिंह ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और पूरा राज्य अराजकता की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद एक महिला हैं, लेकिन जब महिलाएं अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरती हैं, तो उनके ऊपर लाठीचार्ज करवाया जाता है. ललन सिंह ने यह भी कहा कि पहले जो काम पश्चिम बंगाल में सीपीएम करती थी, वही काम अब ममता बनर्जी करवा रही हैं.

बता दें कि ललन सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला किया और कहा कि कांग्रेस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अपनी मजबूरियां हैं, इसलिए उनके नेता इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. ललन सिंह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब जातीय जनगणना को लेकर चर्चा हो रही थी और इंडिया गठबंधन की बैठक बेंगलुरु और महाराष्ट्र में हुई थी, तब जदयू ने जाति आधारित जनगणना के लिए पूरे देश में एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी, लेकिन उस वक्त राहुल गांधी चुप रहे है. अब वही राहुल गांधी देश में जाति आधारित जनगणना की मांग कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

ललन सिंह ने कल बंगाल में छात्र महिलाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की भी आलोचना की और कहा कि जो महिलाएं न्याय के लिए प्रदर्शन कर रही थीं, उन पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया. उन्होंने कहा कि यह एक शर्मनाक स्थिति है कि जब महिलाएं अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं, तो उन्हें इस तरह से दंडित किया जाता है. ललन सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस क्यों इस मामले पर चुप है और क्यों उन्होंने इस घटना की निंदा नहीं की.

इनपुट- निषेद कुमार

ये भी पढ़िए-  Aaj Ka Rashifal 2024: सिंह राशि वालों को बिजनेस में नुकसान होने की संभावना, अन्य राशियां जानें अपना हाल

 

Trending news