बिहार में भाजपा कोटे के मंत्री फिर सुनेंगे लोगों की फरियाद, शुरू हुआ ये खास कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2360431

बिहार में भाजपा कोटे के मंत्री फिर सुनेंगे लोगों की फरियाद, शुरू हुआ ये खास कार्यक्रम

Bihar News: सोमवार को मंत्री मंगल पांडेय, केदार गुप्ता और कृष्ण नंदन पासवान भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 'सहयोग कार्यक्रम' के तहत लोगों की समस्याएं सुनेंगे. पहले भी इसी कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी जाती थीं, लेकिन पिछले आठ महीनों से यह कार्यक्रम बंद था. अब यह कार्यक्रम एक अगस्त से फिर से शुरू किया जा रहा है.

बिहार में भाजपा कोटे के मंत्री फिर सुनेंगे लोगों की फरियाद, शुरू हुआ ये खास कार्यक्रम

पटना: बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में फिर से 'सहयोग कार्यक्रम' की शुरुआत होने जा रही है. यह कार्यक्रम एक अगस्त से शुरू होगा. भाजपा कोटे से बिहार सरकार के मंत्री 'सहयोग कार्यक्रम' में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मंत्री, प्रदेश के लोगों की समस्या सुनेंगे और उसका समाधान निकालेंगे. नवनियुक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के निर्देश के बाद 'सहयोग कार्यक्रम' के लिए दिन निश्चित कर दिए गए हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री अपने आवास पर 'सहयोग कार्यक्रम' में लोगों की फरियाद सुनेंगे. सुबह 11 बजे से दोपहर के एक बजे तक यह कार्यक्रम होगा.

अध्यक्ष पद संभालते ही दिलीप जायसवाल ने 'सहयोग कार्यक्रम' को शुरू करने का आदेश दिया है. बताया गया कि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने सरकारी आवास पर मंगलवार और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार को अपने आवास पर लोगों की फरियाद सुनेंगे. इसके अलावा सोमवार को मंत्री मंगल पांडेय, केदार गुप्ता और कृष्ण नंदन पासवान भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित 'सहयोग कार्यक्रम' में लोगों की समस्या सुनेंगे. जबकि, बुधवार को मंत्री रेणु देवी, नीतीश मिश्रा और दिलीप कुमार जायसवाल 'सहयोग कार्यक्रम' में उपस्थित रहेंगे.

साथ ही गुरुवार को मंत्री नितिन नबीन, संतोष सिंह और सुरेंद्र मेहता लोगों की समस्या का समाधान करेंगे. शनिवार को मंत्री प्रेम कुमार, नीरज कुमार बबलू, जनक राम और हरि सहनी जनसुनवाई करेंगे. बता दें कि पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित 'सहयोग कार्यक्रम' में लोगों की समस्याएं सुनी जाती थी. पिछले करीब आठ महीने से कार्यक्रम बंद था. यह कार्यक्रम एक बार फिर से एक अगस्त से शुरू किया जा रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़िए - Masik Rashifal August 2024: शनि देव का अगस्त में इन 3 राशियों पर चलेगा जादू, पूरे महीने बरसेगा धन

 

Trending news