Bihar News: बिहार से होकर बहने वाली बुढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान को छू चुकी है.
Trending Photos
Patna: बिहार के कई इलाकों में बीते तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. मानसून के बिहार में प्रवेश करने के बाद से ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे बारिश से अब कई जिले में तो बाढ़ के हालात बनने लगे हैं.
केंद्रीय जल आयोग ने बिहार के गोपालगंज जिले के लिए बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. आयोग ने बुधवार को ऑरेंज बुलेटिन जारी कर बताया कि बिहार के कुछ हिस्से में बाढ़ की स्थिति बन रही है.
सीडब्लूसी ने कहा कि बिहार के गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट में गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिला है. 62.4 मीटर के स्तर पर बढ़ती हुई प्रवृत्ति के साथ नदी बह रही थी जो कि 62.22 मीटर के खतरे के स्तर से 0.18 मीटर ऊपर और 64.36 मीटर (2020-07-24)) के अपने पिछले एचएफएल से 1.96 मीटर नीचे है.
#Orange Flood Bulletin issued by CWC, #NewDelhi for Rivers #Gandak & #Burhigandak in #Bihar is appended. @ndmaindia @ndrfpatna @NDRFHQ @PIBPatna @CWCOfficial_GoI @BsdmaBihar pic.twitter.com/mLYOx3KyHz
— Central Water Commission Official Flood Forecast (@CWCOfficial_FF) June 16, 2021
साथ ही बताया गया है कि बुढ़ी गंडक खतरे के निशान को छू चुकी है. नदी का पानी गंभीर रूप से तेज रफ्तार में खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. दरअसल, नेपाल में हुई बारिश की वजह से गंडक के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. यही वजह है कि गोपालगंज जिले के कुछ हिस्से में बाढ़ की स्थिति बन रही है.