Mukesh Kumar, Ind Vs Sa: भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलना है. 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
Trending Photos
पटना: Mukesh Kumar, Ind Vs Sa: भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलना है. 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन हो गया है. इस सीरीज में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को पहली बार मौका दिया गया है. वहीं, इसके अलावा टीम में श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को भी शामिल किया गया है. जबकि शिखर धवन को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं मुकेश कुमार
वहीं टीम में पहली बार शामिल हुए बिहार के मुकेश कुमार की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में वो बंगाल के लिए खेलते हैं. 27 वर्षीय मुकेश कुमार राइट आर्म मीडियम बॉलिंग करते हैं, जबकि वो राइट हैंड बल्लेबाजी करते हैं. घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने सभी को काफी प्रभावित किया है, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मुकेश कुमार ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 109 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 5 बार पारी में 5 विकेट लिया है जबकि 4 बार उन्होंने 4 खिलाड़ियों को एक पारी में आउट किया है. मुकेश कुमार का एवरेज इस दौरान 22.50 और इकॉनमी 2.75 रही है. उनका स्ट्राइक रेट 48.9 का रहा है.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: शिखर धवन बने वनडे टीम के कप्तान! राहुल की जगह ये खिलाड़ी बना उपकप्तान
लिस्ट-ए मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन
मुकेश कुमार ने अब तक खेले गए 18 लिस्ट-ए मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. मुकेश कुमार का एवरेज इस दौरान 44.00 जबकि स्ट्राइक रेट 51 का रहा है. वहीं, इस खिलाड़ी ने 17 टी20 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. मुकेश कुमार का टी20 फॉर्मेट में एवरेज 24.05 जबकि इकॉनमी 7.25 की रहा है. वहीं, मुकेश कुमार का इस फॉर्मेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर 33 रन देकर 3 विकेट रहा है.