बिहार विधानसभा में मेयर के मर्डर की गूंज, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar953893

बिहार विधानसभा में मेयर के मर्डर की गूंज, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

Bihar Samachar: कटिहार में मेयर की हत्या को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है. इसी क्रम में विपक्षी दल ने सरकार का इकबाल खत्म होने का आरोप लगाया है.

बिहार विधानसभा में मेयर के मर्डर की गूंज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में कानून-व्यवस्था का खौफ मानो खत्म हो गया है, बेखौफ अपराधी मेयर की हत्या करने से भी नहीं चूक रहे हैं. दरअसल, कटिहार में बीती रात मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में तनाव है. वहीं, पूरे मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. 

दलित मेयर की हत्या पर गरमाई राजनीति
बता दें कि कटिहार में मेयर की हत्या को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है. इसी क्रम में जहां एक तरफ विपक्षी दल ने सरकार का इकबाल खत्म होने का आरोप लगाया, तो वहीं सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) ने दावा किया है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में गिरफ्तार किया जाएगा. इधर, आरजेडी (RJD) विधायकों ने भी विधानसभा में मेयर शिवराज पासवान की हत्या के मुद्दे को उठाया. आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास ने सरकार के इकबाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में जन प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं, सदन में विधायकों को पीटा जाता है, तो कटिहार में मेयर की हत्या कर दी गई. 

वहीं, माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इस मुद्दे को उठाया और सरकार पर सवाल खड़े किए. विधायक ने सरकार से सदन में जवाब देने की मांग की. इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से शकील अहमद खान ने भी सरकार पर सवाल उठाया, जिसके बाद सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी ने भी घटना की निंदा की. मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि आरोपी किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे, उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- राजनीति से संन्यास लेने के मूड में मांझी, सदन में रिटायरमेंट होने पर ये कहा

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बिहार के कटिहार में मेयर बने शिवराज पासवान को गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया. बाइक सवार मेयर को हमलावरों ने सीने में नजदीक से तीन गोली मारी, जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान मेयर की मौत हो गई. वहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मेयर के सर्मथकों ने शव को नगर थाना के सामने रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस ने देर रात मेयर शिवराज पासवान का पोस्टमार्टम कराया. जानकारी के अनुसार, वारदात से पहले मेयर के मोबाइल पर फोन आया था, जब मेयर बाइक पर सवार होकर निकले तभी संतोषी मंदिर के पास हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. इधर, पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का दावा किया है और इस मामले में कोढ़ा की बीजेपी विधायिका के भतीजे सहित 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है इसके साथ ही चार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है.

मेयर की हत्या किसने और क्यों की?
शिवराज पासवान की हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है लेकिन कटिहार के SDPO अमरकांत झा के मुताबिक, एक झगड़े के मसले को सुलझाना, मेयर को भारी पड़ गया. इस बीच दिवगंत मेयर को मनिहारी के गंगा घाट पर अंतिम विदाई दी गई. 

(इनपुट- शैलेंद्र और राजीव)

Trending news