Bihar News: पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी, ट्रक ने ली युवक की जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1315482

Bihar News: पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी, ट्रक ने ली युवक की जान

घटना पटना सिटी अनुमंडल फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पुनपुन पुल की है. यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 

(फाइल फोटो)

Patna: बिहार की राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी है. यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब रहा. इसके अलावा बाइक पर सवार अन्य दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती
दरअसल, यह घटना पटना सिटी अनुमंडल फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पुनपुन पुल की है. यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को आनन फानन में इलाज के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. मृतक की पहचान सबलपुर के फतेहजामपुर के रहने वाले मनीष कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान हिमांशु और प्रिंस के रूप में हुई है. 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक फतुहा से अपने घर सबलपुर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान फतुहा के पुनपुन पुल पर बेलगाम ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़िये: Bihar News: बांका में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, घंटो रेल सेवा बाधित

Trending news