पटना में बीएड की परीक्षा से निष्कासित छात्रों पर हो सकती कड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1260616

पटना में बीएड की परीक्षा से निष्कासित छात्रों पर हो सकती कड़ी कार्रवाई

एचडी जैन कॉलेज में बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा आठ जुलाई से शुरू हुई थी. शुक्रवार को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना के छात्र पांचवे पेपर की परीक्षा दे रहे थे.

छात्र कथित तौर पर सेल फोन और गेस पेपर ले जा रहे थे.

पटना: बिहार के भोजपुर जिले में बी.एड परीक्षा में शामिल हुए कुल 80 छात्रों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर निष्कासित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

छात्र कथित तौर पर सेल फोन और गेस पेपर ले जा रहे थे. एचडी जैन कॉलेज आरा में बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा का पांचवां पेपर शुक्रवार को हुआ. छात्रों ने परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, चीट पेपर, और गेस पेपर के साथ प्रवेश किया था.

भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार ने कहा, 'हमने 80 परीक्षार्थियों से 100 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. हमने विश्वविद्यालय को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी सिफारिश की है.'

एचडी जैन कॉलेज में बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा आठ जुलाई से शुरू हुई थी. शुक्रवार को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना के छात्र पांचवे पेपर की परीक्षा दे रहे थे.

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, 'जांच के दौरान, ऐसा प्रतीत हुआ कि जिला प्रशासन ने छात्रों की गहन जांच के लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया है. इसलिए, वे मोबाइल फोन और अनुमान के कागजात के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गए, जो पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.'

(आईएएनएस)

Trending news