Bihar News : 100 साल से ज्यादा आयु वाले मतदाताओं की संख्या 21 हजार से ज्यादा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2121771

Bihar News : 100 साल से ज्यादा आयु वाले मतदाताओं की संख्या 21 हजार से ज्यादा

Bihar News: मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़ है. इस बार लोकसभा चुनाव में 9.26 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे. यहां 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 21 हजार से अधिक है.

Bihar News : 100 साल से ज्यादा आयु वाले मतदाताओं की संख्या 21 हजार से ज्यादा

पटना : बिहार चुनाव आयोग ने बुधवार को मतदाताओं का आकड़ा जारी किया है. इस आकड़े में 100 साल से ज्यादा आयु वाले मतदाताओं की संख्या 21 हजार से ज्यादा है. बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है. यहां के राजनीतिक दलों ने कई सुझाव दिए हैं. उन्होंने मतदाताओं से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम ने तीन दिनों तक रहकर समीक्षा की. इस दौरान कई अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ टीम ने बैठक की. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़ है. इस बार लोकसभा चुनाव में 9.26 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे. यहां 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 21 हजार से अधिक है.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कोशिश है कि मतदाता सूची स्वस्थ और शुद्ध हो. चुनाव के पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र मिल जाए, इसकी कोशिश की जा रही है. इस बार ईवीएम की सारी जानकारी राजनीतिक दलों को दी जाएगी. राजनीतिक दलों को हर मूवमेंट की जानकारी होगी. उम्मीदवारों को प्रचार करने के लिए 5 की जगह 14 गाड़ियों की सुविधा होगी. सीमा पर गहन जांच अभियान चलाया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़िए- Bihar News: भाजपा विधायक कुंदन कुमार के आवास पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

 

Trending news