शर्मनाक! कोरोना से दरोगा की मौत, ADG-ADGP की गुहार के बाद भी नहीं मिला था बेड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar894510

शर्मनाक! कोरोना से दरोगा की मौत, ADG-ADGP की गुहार के बाद भी नहीं मिला था बेड

राज्य के कोरोना वारियर्स भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था के ये हाल है कि प्रशासन अपने ही कर्मचारियों को बेड नहीं दिला पा रहा है.

कोरोना से दरोगा के मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

Patna: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की वजह से बिहार (Bihar) में कोरोना के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं. इस लहर अब राज्य के कोरोना वारियर्स भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था के ये हाल है कि प्रशासन अपने ही कर्मचारियों को बेड नहीं दिला पा रहा है. 

दरअसल दारोग़ा रामअधीन पासवान की कोरोना की वजह से कल रात मौत हो गई. उनकी पोस्टिंग डिहरी में थी. यहां पर कोरोना के इलाज की कोई भी व्यवस्था नहीं थी. उनकी हालात ख़राब होने के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री कपिलेश्वर पासवान ने ADG और ADGP मुख्यालय जीतेन्द्र कुमार से इलाज की गुहार भी लगाईं थी. लेकिन वो भू पटना के किसी भी सरकार अस्पताल में उन्हें बेड नहीं दिला सके थे. 

जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर उनकी कोरोना से मौत हो गई. इलाज के अभाव में हुई इस मौत के बाद  बिहार पुलिस एसोसिएशन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें: RJD विधायक ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, रेफरल अस्पताल में Oxygen बेड लगाने की मांग की

बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार पुलिसकर्मियों के इलाज की तुरंत व्यवस्था करें. हमने कोरोना पीड़ित दरोगा के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखा था. लेकिन उनका अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है. हम सरकार से आग्रह करते है कि पुलिसकर्मियों के इलाजं के लिए व्यवस्था की जाये. इसके अलावा कोरोना से मृत पुलिसकर्मियों को विशेष पेंशन के लाभ का पत्र तत्काल प्रभाव से मिलें.

Trending news