RJD विधायक ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, रेफरल अस्पताल में Oxygen बेड लगाने की मांग की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar894385

RJD विधायक ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, रेफरल अस्पताल में Oxygen बेड लगाने की मांग की

Nalanda News: राजद विधायक और अधिवक्ता राकेश रोशन ने सीएम को चिट्ठी लिखकर नालंदा के रेफरल हॉस्पिटल समेत अन्य रेफरल हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड बनाने की मांग की है.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक राकेश रोशन ने पत्र लिख रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन बेड लगाने की मांग की

Nalanda: नालंदा समेत प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार (Bihar Government) कोरोना से निपटने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. इस बीच नालंदा (Nalanda) जिले में बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए राजद विधायक (RJD MLA) और अधिवक्ता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चिट्ठी लिखी है. 

राजद विधायक और अधिवक्ता राकेश रोशन ने सीएम को चिट्ठी लिखकर नालंदा के रेफरल हॉस्पिटल समेत अन्य रेफरल हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड बनाने की मांग की है. राजद विधायक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे गए इस चिट्ठी की एक प्रतिलिपि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी भेजा है. 

विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि नालंदा जिले के हर रेफरल हॉस्पिटल में कम से कम 5 बेड का कोरोना वार्ड बनाया जाए. जहां ऑक्सीजन समेत अन्य जरूरी सुविधा देने की मांग राजद विधायक ने की है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में पिछले 24 घंटे में 107 लोगों ने दी कोरोना को मात, 101 नए पॉजिटिव केस मिले

इसके साथ ही राकेश रोशन ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान जिले के लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की तरफ भी दिलाने की कोशिश की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि नालंदा जैसे जिला में हॉस्पिटल में आधारभूत संरचना की कमी है.

यही नहीं इन अस्पतालों में इस महामारी के समय में भी न तो दवाई है और न अन्य सुविधा है. ऐसे में प्रदेश सरकार को एक सलाह देते हुए राजद नेता राकेश रोशन ने कहा है कि यदि हर रेफरल हॉस्पिटल में कोविड 19 बेड बनाया जाएगा तो पटना के बड़े हॉस्पिटल पर बोझ कम होगा. 

राजद विधायक ने कहा कि सरकार यदि रेफरल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन समेत कोविड-19 बेड मुहैया कराने में सफल होती है तो गरीब और मजदूरों को उनके गांव के पास इलाज मिलेगा. इससे न सिर्फ बड़े शहरों के अस्पताल व डॉक्टरों को राहत होगा बल्कि आम लोगों को भी राहत मिलेगा.

 

Trending news