Bihar Police : 9 केंद्रो पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, एक क्लिक में जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2325295

Bihar Police : 9 केंद्रो पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, एक क्लिक में जानें डिटेल

CSBC Bihar Police: बिहार पुलिस में इस साल कुल 21,391 सिपाही पदों की भर्ती के लिए यह चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परिक्षा 9 केंद्रो पर होगी और इस परीक्षा में 4048 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

 

Bihar Police : 9 केंद्रो पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, एक क्लिक में जानें डिटेल

सीतामढ़ी: बिहार पुलिस में साल 2024 में सिपाही पदों की भर्ती निकल गई है. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त 2024 तक 6 चरणों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा जिले के 9 केंद्रों पर होगी. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षा की सभी तैयारियां कर ली हैं ताकि यह शांति और स्वच्छता के साथ हो सके.

परीक्षा में 4048 परीक्षार्थी होंगे शामिल 
केंद्रीय चयन पर्षद ने डीएम और डीईओ को जानकारी दी है कि सभी चरणों की परीक्षा एकल पाली में 12 बजे से 2 बजे तक होगी. प्रत्येक चरण की परीक्षा में 4048 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय डुमरा और सीतामढ़ी नगर में केंद्र बनाए गए हैं. प्रशासन की तरफ से पूरा ध्यान दिया जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने आ रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

परीक्षा के केंद्र और वहां परीक्षार्थियों की संख्या

  • एमपी हाईस्कूल केंद्र पर 809 परीक्षार्थी
  • कमला गर्ल्स हाईस्कूल केंद्र पर 809 परीक्षार्थी
  • एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल केंद्र पर 550 परीक्षार्थी
  • लक्ष्मी हाईस्कूल केंद्र पर 400 परीक्षार्थी
  • मथुरा हाईस्कूल केंद्र पर 400 परीक्षार्थी
  • नगरपालिका मिडिल स्कूल केंद्र पर 280 परीक्षार्थी
  • ओरियंटल मिडिल स्कूल केंद्र पर 280 परीक्षार्थी
  • मिडिल स्कूल चकमहिला केंद्र पर 280 परीक्षार्थी
  • मिडिल स्कूल मधुबन केंद्र पर 240 परीक्षार्थी

इन सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी की है.

21,391 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा
चयन पर्षद के अनुसार कुल 21,391 सिपाही पदों की भर्ती के लिए यह चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है. केंद्रीय चयन पर्षद ने हर केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित कर दी है. परीक्षा के संचालन और व्यवस्थाओं के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. इस प्रकार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं ताकि परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें.

ये भी पढ़िए- Bihar Weather: बिहार के इन 11 जिलों में आज होगी तेज बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी

 

Trending news