RJD सुप्रीमो लालू ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, बोले-तेजस्वी ने उम्मीद से ज्यादा पार्टी की नैय्या को पार लगाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar935526

RJD सुप्रीमो लालू ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, बोले-तेजस्वी ने उम्मीद से ज्यादा पार्टी की नैय्या को पार लगाया

Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी के हाथ मे सत्ता है, वह राज्य के लोगों को रोजगार दें. 

लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित (फाइल फोटो)

Patna: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि बिहार में कोई दिन ऐसा नहीं जब हत्या नहीं हो रही. भ्रष्टाचार हो रहा है. हमारा बिहार पीछे है. लालू यादव ने कहा कि रोजी रोजगार के लिए भारी संख्या में प्रदेश के लोग बाहर जाते हैं.

राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी के हाथ मे सत्ता है, वह राज्य के लोगों को रोजगार दें. अपने सेहत के बारे में जानकारी देते हुए लालू यादव ने कहा कि एम्स (AIIMS) में मेरा ईलाज हुआ. अभी खाने-पीने पर परहेज है. हम जल्दी ही पटना आएंगे. हर जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं से लालू यादव ने कहा कि धैर्य रखिये बस धैर्य टूटने न पाए.

साथ ही लालू यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि तेजस्वी के भाषण में दम है. तेजप्रताप ने भी अच्छा भाषण दिया. कम उम्र में तेजस्वी ने बिहार जैसे राज्य में नैया को पार लगाया, इसकी हमें उम्मीद नहीं थी. लेकिन तेजस्वी ने कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि सभी नेता हमारे एकजुट हैं. हमने ऐसा स्थापना दिवस तो हम भी नहीं मनाया था. इस कार्यक्रम के दौरान लालू ने सभी नेताओं का नाम लेकर भी याद भी किया.

लालू यादव ने कहा कि राज्य आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक तानाबाना को खंडित किया जा रहा है. हमारे कार्यकर्ता सामाजिक तानाबाना को बचाये रखने के लिए काम करें. लालू यादव ने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन पीछे नही हटेंगे.

लालू यादव ने कहा कि बिहार में हर वर्ग के लोगों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए चरवाहा विद्यालय एक तरह का मैसेज था. लेकिन दुर्भाग्य कि लोगों ने उसका भी मजाक उड़ाया है. मुझे काफी खुशी है कि गांव-गांव में संदेश जा रहा है. लोगों को विश्वास है कि राजद ही वह दल है जिससे समस्या का निदान होगा.

Trending news