Trending Photos
पटना: Bihar School Holiday List: बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए जारी अवकाश को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि 2024 के लिए अवकाश तालिका को लेकर किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. अवकाश तालिका बनाने के पीछे मूल सिद्धांत यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2024 के लिए तय सरकारी अवकाशों को देखकर ही विद्यालयों में भी सभी अवकाश तय किए गए हैं.
शिक्षा विभाग ने कहा कि सोशल मीडिया अखबार और कई दूसरे माध्यमों में त्योहारों को लेकर कई तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही है जबकि वस्तु स्थिति यह है कि सामान्य विद्यालयों और उर्दू विद्यालयों के कैलेंडर अलग-अलग बनाए गए हैं.दो अलग-अलग अधिसूचनाएं इसके लिए जारी की गई है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी छुट्टियों के दिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि महापुरुषों की जयंतियों में विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई. जबकि यह स्पष्ट किया जाता है पिछले वर्षों में भी महापुरुषों की जयंतियों के दौरान विद्यालय खुलते रहे हैं और जयंतियां धूमधाम से मनाई गई है. उदाहरण के तौर पर गांधी जयंती परंपरागत रूप से पिछले कई वर्षों में विद्यालयों में मनाई जाती रही है.
जहां तक अन्य जयंती जैसे सम्राट अशोक जयंती, महावीर जयंती, वीर कुंवर सिंह जयंती का सवाल है तो यह सभी जयंतियां इस वर्ष ग्रीष्मावकाश के दौरान पर रही है. इस वजह से उन्हें अलग से इंगित नहीं किया गया है. यह स्पष्ट किया गया है कि जयंतियों में विद्यालय बंद रहेंगे. वहीं ग्रीष्मावकाश के समय में जो बदलाव किया गया है. वह आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए किया गया है
इनपुट- रजनीश