शेखपुरा में प्रेमी युगल ने तोड़ी 'दहेज की दीवार', मंदिर में पुजारी और परिजनों के सामने की शादी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar926102

शेखपुरा में प्रेमी युगल ने तोड़ी 'दहेज की दीवार', मंदिर में पुजारी और परिजनों के सामने की शादी

शेखपुरा में एक प्रेमी युगल ने दहेज की दीवार को तोड़कर मंदिर में शादी रचा ली है. इस विवाह में मंदिर के पुजारी के साथ-साथ परिवार के लोग भी मौजूद रहें. 

मंदिर में पुजारी और परिजनों के सामने की शादी (प्रतीकात्मक फोटो)

Sheikhpura: शेखपुरा में एक प्रेमी युगल ने दहेज की दीवार को तोड़कर मंदिर में शादी रचा ली है. इस विवाह में मंदिर के पुजारी के साथ-साथ परिवार के लोग भी मौजूद रहें. इस शादी की हर जगह चर्चा हो रही है. 

दरअसल, जिले के समाहरणालय के अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर अवस्थित भगवान के दर पर एक प्रेमी जोड़े ने शादी रचा कर मिसाल पेश की है. जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोरमा गांव निवासी गुहन राम की पुत्री पुतुल कुमारी को सूर्यगढ़ा प्रखंड के खुर्रा गांव निवासी कैलाश कुमार के बेटे तुलसी कुमार से सोशल मीडिया पर पहचान बनी थी. 

इसी दौरान दोनों में मोबाइल पर ही धीरे-धीरे प्यार परवान पर चढ़ने लगा. जिसके बाद पुतुल कुमार और तुलसी कुमार ने एक साथ जीने मरने के कसमें खा ली.   इस बीच घरवालों को दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल गई, जिसके बाद कुछ दिनों तक प्रेमी जोड़े के बीच बातचीत बंद रही. 

ये भी पढ़ें-  Kaimur में प्यार करने के लिए मिली ये सजा! लड़के के पिता को सारेआम गोलियों से भूना

तचीत बंद रहने के बाद भी प्रेमी और प्रेमिका ने अपने-अपने घर वालों को मनाने का प्रयास जारी रखा. परिवार वालों को मनाने के बाद भी दहेज को लेकर शादी में अड़ंगा लगा था. लड़के वालों ने दहेज की खातिर शादी से इंकार कर दिया था. लेकिन प्यार में पागल प्रेमी युगल ने सभी बाधाओं को तोड़ कर शेखपुरा अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित मंदिर में शादी रचा ली. 

शादी की सूचना मिलते ही दोनों परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि इसके बाद दोनों ही परिवारवालों ने इस शादी को अपनी मंजूरी दे दी और जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया.

 

 

Trending news