Bihar News: सीतामढ़ी की महिला को इंसाफ मिलने में लग गए 24 साल, वर्षों लगाती रही गुहार, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar932655

Bihar News: सीतामढ़ी की महिला को इंसाफ मिलने में लग गए 24 साल, वर्षों लगाती रही गुहार, जानें पूरा मामला

Bihar News: मामला सुरसंड थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव का है.  जहां अपनी ही जमीन के लिए पीड़िता नगीना देवी देवी 24 साल तक इंतजार करती रही.

 

महिला को न्याय मिलने में लगे कई साल (फाइल फोटो)

Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी जिले में न्याय के लिए दर-दर भटक रही एक महिला को आखिरकार 24 साल बाद इंसाफ मिल गया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की पहल के बाद महिला को इंसाफ मिल सका. आयोग की टीम ने जिस प्रकार से इस मामले को सुलझाया इसकी ग्रामीण तारीफ कर रहे हैं. आयोग के फैसले से दोनों पक्ष खुश हैं.

क्या है पूरा मामला?
मामला सुरसंड थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव का है.  जहां अपनी ही जमीन के लिए पीड़िता नगीना देवी देवी 24 साल तक इंतजार करती रही. रामलव शर्मा और नगीना देवी के बीच जमीन को लेकर 24 साल पहले विवाद हुआ था. नगीना देवी के मुताबिक बार-बार उसके साथ मारपीट की जाती थी और उसे भगा दिया जाता था.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं दरभंगा Parcel Blast के तार, NIA के शिकंजे में दो आतंकवादी

24 साल लगाती रही गुहार
नगीना देवी ने जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक गुहार लगाई लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई. थक हार कर आखिरकार नगीना देवी ने अंत में अपनी पीड़ा को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के समक्ष रखा. पीड़ित नगीना देवी ने आयोग के समक्ष मारपीट और प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की, जिसके बाद आयोग की टीम मेघपुर गांव पहुंची.

आयोग के इस फैसले से दोनों पक्ष खुश
आयोग की टीम ने  मामले की तफ्तीश की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग की टीम ने पंचायत के सरपंच की मदद मांगी. राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय की अध्यक्ष रंजीता कुमारी ने गांव के लोगों के साथ बैठकर इस मामले को सुलझाया और नगीना देवी को इंसाफ दिलाया. आयोग के इस फैसले से दोनों पक्ष खुश है.

(इनपुट- त्रिपुरारी शरण)

Trending news