Bihar: मोबाइल दुकान में सेंधमारी, चोरों ने उड़ाई नगदी समेत लाखों की संपत्ति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1569952

Bihar: मोबाइल दुकान में सेंधमारी, चोरों ने उड़ाई नगदी समेत लाखों की संपत्ति

बिहार के नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के गया रोड स्थित आरती मोबाईल दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पीछे से सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 

Bihar: मोबाइल दुकान में सेंधमारी, चोरों ने उड़ाई नगदी समेत लाखों की संपत्ति

नवादाः बिहार के नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के गया रोड स्थित आरती मोबाईल दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पीछे से सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 

डेढ़ लाख के मोबाइल और नकद लेकर चोर फरार
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ लाख के मोबाईल, नगदी और अन्य समान की चोरी कर ली गई है. दुकानदार सिंघौली निवासी विनोद चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना हमें सुबह मिली. उन्होंने बताया कि रोज की तरह करीब रविवार की शाम 7 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. सोमवार की सुबह आस-पास के दुकानदार ने फोन करके बताया कि तुम्हारी दुकान में पीछे से सेंधमारी कर चोरी कर ली गई है. 

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
दुकानदार ने आगे बताया कि जानकारी मिलने के बाद हमने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर देखा, तो दुकान का समान बिखरा पड़ा हुआ है. आगे बताया कि रिपेयरिंग करने वाले मोबाइल और नए मोबाइल सेट समेत कई और अन्य सामान चोर ले भागे है. इसके साथ ही दो हजार नगद भी गल्ले से चोरी करके चोर ले गए है. पीड़िता ने इस बाबत हिसुआ थाना को लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है. 

मोबाइल व्यवसायियों में मचा हड़कंप
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष रूदल ठाकुर ने कहा आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पहले गया रोड में ही एक अन्य ऋतुराज मोबाईल दुकान में भी इसी तरह सेंधमारी कर चोरी कर ली गई थी. जिसका कुछ पता नहीं चल पाया है. लगातार चोरी की घटना से मोबाइल व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिसको लेकर पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. 

इनपुट- यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें- BSEB 10th Exam: 14 फरवरी से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़े लें ये जरूरी निर्देश

Trending news