BSEB 10th Exam: 14 फरवरी से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1569910

BSEB 10th Exam: 14 फरवरी से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी निर्देश

BSEB 10th Exam Guidelines: बिहार बोर्ड 2023 मैट्रिक की परीक्षा शुरुआत 14 फरवरी से हो रही है. 22 फरवरी तक चलने वाले इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित की जा रहा है. बिहार बोर्ड 2023 मैट्रिक में इस बार पूरे राज्य में कुल 16,37,414 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं.

BSEB 10th Exam: 14 फरवरी से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी निर्देश

पटना: BSEB 10th Exam Guidelines: बिहार बोर्ड 2023 मैट्रिक की परीक्षा शुरुआत 14 फरवरी से हो रही है. 22 फरवरी तक चलने वाले इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित की जा रहा है. बिहार बोर्ड 2023 मैट्रिक में इस बार पूरे राज्य में कुल 16,37,414 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं. जिसमें 8,06,201 छात्र और 8,31,213 छात्राएं हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक परीक्षा फॉर्म भरा है. वहीं पटना जिले में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए कुल 71 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

पटना जिले में कुल 70,930 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. पटना में भी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या ज्यादा है. पटना जिले में पहली पाली की परीक्षा में 36,112 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 18,987 छात्राएं और 17,125 छात्र हैं. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 34,818 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 18,408 छात्राएँ और 16,410 छात्र हैं.

जानिए कौन सा पेपर किस दिन

14 फरवरी 2023 – गणित

15 फरवरी 2023 – विज्ञान

16 फरवरी 2023 – सामाजिक विज्ञान

17 फरवरी 2023 – अंग्रेजी

20 फरवरी 2023 – मातृभाषा

21 फरवरी 2023 – द्वितीय मातृभाषा

22 फरवरी 2023 – इलेक्टिव विषय

30 मिनट पहले तक ही मिलेगी परीक्षा केंद्र में इंट्री

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी.  ऐसे में परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही सेंटर तक पहुंच जाएं.  पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होने वाली ऐसे में परीक्षार्थियों को मैट्रिक परीक्षा के लिए 9:00 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा  2:00 बजे से शुरू होगी. इसके लिए 1:30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके बाद आने वाले परीक्षार्थीयों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें- आरा में 12वीं की छात्रा ने प्यार में दी जान, 'हसबैंड जी' से सेव था बॉयफ्रेंड का नंबर

Trending news