बिहार में आज से अनलॉक 3, शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जानें किन पर जारी है पाबंदी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar926525

बिहार में आज से अनलॉक 3, शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जानें किन पर जारी है पाबंदी

Bihar Unlock 3.0:  अनलॉक 3 के दौरान राज्य में कई अन्य अहम बदलाव दिखेंगे. दुकानों की टाइमिंग भी खुलने की बढ़ा दी गई है.

बिहार में अनलॉक 3 के दौरान जानें किन सेवाओं पर रहेगी पाबंदी (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में आज (बुधवार) से अनलॉक 3 लागू है. इसके तहत बिहार सरकार ने पहले की तरह सभी प्राइवेट व सरकारी दफ्तरों को पूरे 100 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ खुलने की अनुमति मिल गई है. 
 
अनलॉक 3 के दौरान राज्य में कई अन्य अहम बदलाव दिखेंगे. दुकानों की टाइमिंग भी खुलने की बढ़ा दी गई है. यही नहीं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जिन पार्कों को बंद रखने के लिए कहा था, बुधवार यानी आज से वह सभी पार्क भी खुल जाएंगे. हालांकि, पार्कों को खुलने का समय सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है. इसके अलावा, राज्य भर में अब दुकानें शाम के 7 बजे तक खुलेंगी. 

ये भी पढ़ें- कभी साइकिल से स्टेज शो करने जाता था ये सितारा, आज है भोजपुरी सिनेमा का 'पावर स्टार'
 
जानें किन चीजों पर रहेंगी पाबंदी
 
1 किसी भी व्यक्ति को अपनी शादी समारोह में अधिक लोगों को बुलाने की इजाजत नहीं होगी. लोगों की उपस्थिति की तय सीमा को बढ़ाया गया है. अब 20 से बढ़ाकर शादी में 25 लोगों की उपस्थिति को मंजूरी दी गई है.
 
2 किसी कार्यक्रम में फिलहाल डीजे और बाजात निकालने की अनुमति नहीं होगी.  
 
3 श्राद्ध कार्यक्रम और अंतिम संस्कार में भी अधिकतम 25 से अधिक लोग नहीं शामिल होंगे.
 
4 अभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को खुलने की इजाजत नहीं है.
 
5. इसके अलावा, राज्य में मॉल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल भी बंद रहेंगे.
 
6. स्टेडियम और जिम को फिलहाल बंद रखने के लिए कहा गया है. 
 
7 सार्वजनिक परिवहन में निर्धारित क्षमता के 50 प्रतिशत के ही उपयोग की इजाजत होगी.

Trending news