BJP vs Mahagathbandhan Poster War: बिहार में पोस्टर वार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र ने भाजपा पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1496635

BJP vs Mahagathbandhan Poster War: बिहार में पोस्टर वार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र ने भाजपा पर साधा निशाना

BJP vs Mahagathbandhan Poster War: बिहार भाजपा ने पटना में एक पोस्टर लगाया है. जिस पर महागठबंधन और अपने शासन की तुलना की हुई है. इस पर लिखा है, जो कहा वह किया, तो वहीं महागठबंधन के लिए 'सिर्फ ठगा' नाम से शीर्षक बनाया है. 

BJP vs Mahagathbandhan Poster War: बिहार में पोस्टर वार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र ने भाजपा पर साधा निशाना
पटनाः BJP vs Mahagathbandhan Poster War: बिहार में भाजपा और महागठबंधन के बीच पोस्टर वार की शुरुआत हो गई है. इसके बाद से सियासी गली में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं तो दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. असल में बिहार भाजपा ने पटना में एक पोस्टर लगाया है. जिस पर महागठबंधन और अपने शासन की तुलना की हुई है.
इस पर लिखा है, जो कहा वह किया, तो वहीं महागठबंधन के लिए 'सिर्फ ठगा' नाम से शीर्षक बनाया है. दोनों ही शीर्षकों में बिंदुवार तरीके से अपनी उपलब्धियां और महागठबंधन की नाकामियों का जिक्र है. इसके साथ ही महागठबंधन को फर्जी दावा करने वाली पार्टी भी बताया है.  
 
पोस्टर सामने आने के बाद बयानबाजी जारी
इस पोस्टर के सामने आने के बाद, जदयू कोटे से ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि ने कहा कि बिहार में कभी भाजपा की सरकार नहीं रही है. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सहयोगी के तौर पर काम करते रहे हैं. पटना की सड़कों पर भाजपा अपनी उपलब्धियों का पोस्टर किस तरह से लगा रही है यह आश्चर्य की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन का मतलब गुलामी नहीं होता है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के कारण ही NDA गठबंधन टूटा था. लोजपा का सहारा लेकर बीजेपी ने हमें कमजोर किया.
 
भाजपा पर लगाया देश तोड़ने की मंशा का आरोप
उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्री रहे हैं वह अपने विभाग की उपलब्धियों को क्यों नहीं गिनाते. राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने एक जनसभा में कहा कि देश का माहौल ठीक नहीं है और वे चाहेंगे कि उनके बच्चे किसी अन्य देश में ही रह कर अपना जीवन यापन करें. इस पर सहमति जताते हुए कहा कि वाकई में अब्दुल बारी सिद्दिकी ने सही कहा है और भाजपा लगातार देश को तोड़ने का काम कर रही है.
 
भाजपा हमेशा करती है हल्की बयानबाजीः विजेंद्र यादव
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए उन्हें राष्ट्रपिता कहा इस पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा यह बहुत हल्की बयानबाजी है. इस तरह से बयानों से लोगों को बचना चाहिए लेकिन भाजपा हमेशा हल्का बयान देती रहती है. छपरा जहरीली शराब कांड की जांच करने मानवाधिकार आयोग की टीम के बारे में मंत्री ने कहा टीम जब आई है तो वह अपना रिपोर्ट तैयार करें, लेकिन मानवाधिकार आयोग की टीम को वैसे जगह पर भी जाना चाहिए जहां अन्य राज्यों में इस तरह की घटना हो रही है.
 
कांग्रेस की यात्रा पर कही ये बात
कोरोना का हवाला देते हुए केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की बात पर मंत्री ने कहा कि सावधानियां बरते हुए यात्रा हो सकती है. शराबबंदी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल द्वारा जदयू नेताओं की जांच कराने की बात पर कहा की हम उनका स्वागत करते हैं. लेकिन सबसे पहले संजय जयसवाल अपनी जांच कराएं और उसके बाद हमारे सभी नेता और मंत्री की जांच आकर करें.
Report- Navjit kumar
 
 

Trending news