Trending Photos
Patna: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वो बीजेपी का नाम तक नहीं लेना चाहते है. वो सिर्फ देश को बर्बाद करना जानते हैं. आप लोग भी भाजपा का नाम लेना बंद कर दें. दरअसल, बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां चेहन्नुम के मौके के पर कैमूर जिले के दुर्गावती में पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का मकसद ही देश को बर्बाद करना है. भाजपा को सिर्फ कुर्सी से मतलब है। भाजपा को कुर्सी मिल जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. इसके पहले एनडीए की सरकार थी तो सब कुछ ठीक था. भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि भाजपा का बात करनी ही नहीं हैं.
बता दें कि बिहार में बढ़ रहे अपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिस वजह से बीजेपी पर लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. बेगूसराय में हुए गोलीकांड के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस पर भी कई सवाल उठाए हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश कुमार की पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन करने में जुटी है. इसके संकेत देते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का गठजोड़ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में ताकतवर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात दे सकता है.
यूपी से लड़ें चुनाव
जदयू अध्यक्ष ललन ने तो यहां तक कहा कि यूपी में पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार अगला लोकसभा चुनाव यूपी से लड़ें. जदयू के नेता ने इस और स्पष्ट करते हुए कहा कि फूलपुर, अंबेडकर नगर और मिर्जापुर के कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश इन क्षेत्रों से आकर चुनाव लड़े. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी चुनाव बहुत दूर है, समय आने पर इसका फैसला लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि नीतीश हाल में ही अपने दिल्ली दौरे के क्रम में सपा के नेताओं से मुलाकात की थी.
(इनपुट:मुकुल जायसवाल)