BPSC Teacher Recruitment 2023: आज से शुरू हुआ शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, जानें कौन से कागजात हैं जरूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1854996

BPSC Teacher Recruitment 2023: आज से शुरू हुआ शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, जानें कौन से कागजात हैं जरूरी

बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के लिए  बिहार लोक सेवा आयोग ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट्स जारी कर दी है.

 (फाइल फोटो)

BPSC Teacher Recruitment 2023: बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के लिए  बिहार लोक सेवा आयोग ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट्स जारी कर दी है. उम्मीदवार जिन्होंने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एग्जाम दिया था, वो आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट को देख सकते हैं. 

 

जानकारी के अनुसार, , सेकेंडरी स्कूल टीचर (9वीं से 10वीं कक्षा ) के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.  ये प्रक्रिया 7 सितंबर तक चलेगी. इसके अलावा  हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर (कक्षा 11वीं-12वीं) के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4, 5, 7, 8 और 9 सितंबर तक होगी. वहीं, 9वीं से 10वीं के अध्यापकों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 8, 9, 11 और 12 सितंबर को किया जाएगा. 

बता दें कि इस भर्ती में बिहार से बाहर के उम्मीदवारों ने भी हिस्सा लिया था. ऐसे में  पटना जिले व बिहार से बाहर के उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग (पटना हाई स्कूल) में होगा. 

  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आरक्षण प्रमाणपत्र (जाति/एनसीएलसी/ईडब्ल्यूएस)

  • निवास प्रमाण पत्र

  • विकलांगता प्रमाण पत्र

  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र

  • नियोजित शिक्षक दस्तावेज़

  • सीटीईटी/बीटीईटी पेपर-1 प्रमाणपत्र

  • बिहार एसटीईटी पेपर-1 प्रमाणपत्र

  • बिहार एसटीईटी पेपर-2 प्रमाणपत्र

  • योग्यता दस्तावेज़/प्रमाणपत्र

बता दें कि बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक आयोजित की थी. आयोग ने आधिकारिक पोर्टल पर बीपीएससी स्कूल शिक्षक आंसर-की भी जारी कर दी है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को इसको लेकर आपत्ति उठानी है वो 7 सितंबर तक उठा सकते हैं. 

Trending news