BSEB Matric Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने साल 2025 में होने वाले मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीफ भी अब आगे बढ़ा दी है.
Trending Photos
पटना: BSEB Matric Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने साल 2025 में होने वाले मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीफ भी अब आगे बढ़ा दी है. जिसके बाद अब छात्र रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. BSEB ने इसके बारे में जानकारी नोटिफिकेशन जारी करते हुए दी है. बिहार बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-2025 के लिए छात्र अपना रजिस्ट्रेशन बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं. 2025 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.
वहीं जिन छात्रों का मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन छात्रों को 2025 में होने वाले वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके साथ ही सभी छात्र उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के बाद बोर्ड की ओर से निर्धारित फीस को भी जमा करना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से या फिर ई-चालान या एनईएफटी के माध्यम से कर सकते है. बता दें कि अभी उन बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है जो कक्षा 9 वीं के विद्यार्थी हैं.
ऐसे करें BSEB मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भर लें.
अब भरी गई सभी डिटेल को वेरीफाई करें.
अब रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और फिर पेमेंट का वेरीफिकेशन कर लें.
आवेदन की स्लीप मिलने के बाद जिसे प्रिंट कर ले.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की 4 सदस्यीय जांच टीम पटना पहुंची, घायल सांसद सिग्रीवाल से की मुलाकात