Trending Photos
पटना: BSSB Patna Result 2023: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने आज मध्यमा (दसवीं) बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि इस बार 18 हजार 172 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 13 हजार 837 (76.14%) परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है. अध्यक्ष भोला यादव ने बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट bssbpatna.co पर रिजल्ट जारी किया है, परीक्षा में शामिल हुए कुल 8774 छात्रों में 6519 और 9398 छात्राओं में से 7318 पास हुए हैं. वहीं कुल अल्पसंख्यक 654 छात्र- छात्राओं में से 255 को इस परीक्षा में सफलता मिली है. मध्यमा परीक्षा में सबसे बेहतर द्वितीय श्रेणी का रिजल्ट रहा है.
राज्यभर से कुल 7295 विद्यार्थी इस परीक्षा में द्वितीय श्रेणी में पास हुए. वहीं 4471 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 2071 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है. वहीं परीक्षा में कुल 3124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं सात को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया था. बता दें कि मध्यमा परीक्षा इस साल चार से सात जुलाई तक ली गयी थी. कोरोना के बाद पहली बार हुआ है जो मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा होने के एक महीने के अंदर जारी कर दिया गया है.
बोर्ड सदस्य प्रतिभा कुमारी, मदन शर्मा, सियाराम यादव, सचिव राजेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक सुनीता सुमन आदि भी रिजल्ट जारी करने के समय भोला यादव के साथ मौजूद थे. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि मध्यमा बोर्ड का रिजल्ट जारी आज कर दिया गया है. परीक्षा में पास हुए छात्र अब आगे की पढ़ाई के लिए उच्च शिक्षा में दाखिला ले सकते हैं. इस साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भालुओं ने किया किसानों पर हमला, एक का तोड़ा जबड़ा तो दूसरे का चबा गया हाथ