बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएससी सीजीएल 2023 प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 11,240 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सेलेक्ट हुए हैं. अभ्यर्थी अपना रिजलट आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा वे अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Trending Photos
BSSC CGL Results 2023 Out: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने बीएसएससी सीजीएल 2023 प्रीलिम्स का रिजल्ट (BSSC CGL Result 2023) जारी कर दिया है. कुल 11,240 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सेलेक्ट हुए हैं. अभ्यर्थी अपना रिजलट आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा वे अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
अभ्यर्थी इस लिंक https:bssc.bihar.gov.in/Advertiseme पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फाॅलो कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के लिए कट आफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है. जनरल कैटागरी के लिए उच्चतम कटआॅफ 99.4613854 थी तो सबसे कम 47.9743703 मानसिक विकलांग या बहु विकलांग अभ्यर्थियों के लिए है.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल प्राथमिक परीक्षा में शामिल 6 लाख अभ्यर्थियों में से प्रदर्शन के आधार पर 11,240 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के योग्य माना है. इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की ओर से जारी कर दिए गए हैं.
राज्य सरकार के कुल 2187 पदों को भरने के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन किया था. 6 अप्रैल 2023 को आयोग ने इस परीक्षा की अधिसूचना जारी की थी. प्राथमिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य माना जाएगा.
अभी आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए तिथियों का ऐलान नहीं किया है. आयोग का कहना है कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करते रहें, क्योंकि मुख्य परीक्षा की तिथियों का ऐलान जल्द ही किया जाने वाला है.
BSSC CGL श्रेणीवार कटआॅफ
अनारक्षित- 99.4613854
अनारक्षित महिला- 99.4613854
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 98.5908171
आर्थिक रूप से कमजोर महिला वर्ग- 90.3745338
पिछड़ा वर्ग- 99.0697384
पिछड़ा वर्ग महिला- 91.6844194
अति पिछड़ा वर्ग- 98त्र3083025
अति पिछड़ा वर्ग महिला- 86.3579347
अनुसूचित जाति- 93.4982089
अनुसूचित जाति महिला- 67.9460802
अनुसूचित जनजाति- 94.227743
नेत्रहीन- 82.8745296
मूक बधिर विकलांग- 72.5085037