Chapra Samachar:छपरा जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर बनियापुर प्रखंड के निकुम्भ नगर कराह गांव के युवाओं ने भी ऑनलाइन डिलीवरी का काम शुरू किया है.
Trending Photos
Chapra: कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में ऑनलाइन सामान खरीदना लोगों के लिए पसंदीदा विकल्प बन गया है. यहां घर बैठे ही जरुरत का सामान मिल जाता है.
वहीं, आजकल अगर किसी सामान की जरूरत लोकल स्टोर से भी हो तो लोग कांटेक्टलेस डिलीवरी चाहते हैं. कपड़े, दवा, ग्रॉसरी, किताबे, ब्यूटी सप्लाई, बच्चों के सामान और घर के उपयोगी सामान के लिए भी लोग ऑनलाइन बाजारों का ही रुख कर रहे हैं. अभी इसका चलन महानगरों तक ही था. लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में भी इसका क्रेज बढ़ गया है और लोग ऑनलाइन खरीदारी को पंसद भी करने लगे है.
ये भी पढ़ेंः Corona के समय क्या कहता है homeopath? संक्रमण से बचाव के लिए इन चीजों का करें सेवन
इसके साथ हीं, छपरा जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर बनियापुर प्रखंड के निकुम्भ नगर कराह गांव के युवाओं ने भी ऑनलाइन डिलीवरी का काम शुरू किया है. पहले यहां पूरे दिन भर में 1-2 ही पार्सल आते थे. लेकिन धीरे-धीरे इन पार्सल की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. इससे इन युवाओं का मनोबल बढ़ रहा है. वहीं, इन्होंने सामान की डिलीवरी के लिए एक ग्रुप बनाया है. इसका उद्देश्य लोगों का जरुरत का सामान उनके घर पहुंचाने का है.
वहीं, कॉन्टेक्टलैस डिलिवरी के लिए यह लोग यहां आए सामानों की ऑनलाइन मोनिटरिंग करते है . साथ हीं, सभी सामानों को सेनेटाइज करके एड्रेस पर पहुंचाने पर जुट जाते हैं. इससे लोगों का भरोसा उन्हें मिलता है और लोगों के समय की बचत भी हो रही है. इससे ग्राहक और इस कार्य मे लगें युवा भी खुश हैं. साथ हीं, इस कोरोना में ऑनलाइन डिलिवरी से घरों में सुरक्षित भी रह रहे हैं.
बता दें कि कोरोना काल में ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ा उछाल आया है. इस दौरान ग्रॉसरी, किताबें, ब्यूटी सप्लाई, बच्चों के सामान जैसी चीजों की ऑनलाइन खरीदारी जमकर हुई है. बिना किसी संपर्क के तेज रफ्तार से अपने दरवाजे पर सामान मंगाने के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले रहे हैं.
(इनपुट-मीना बिष्ट)