भोजपुर में तैयार बिहार की पहली मानसिक आरोग्यशाला, सीएम नीतीश आज करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1353756

भोजपुर में तैयार बिहार की पहली मानसिक आरोग्यशाला, सीएम नीतीश आज करेंगे उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के कोईलवर के इकलौती मानसिक आरोग्यशाला का उद्घाटन करने वाले हैं. कोईलवर की मानसिक आरोग्यशाला 150 करोड़ की लागत से तैयार की गई है

(फाइल फोटो)

कोईलवर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के कोईलवर के इकलौती मानसिक आरोग्यशाला का उद्घाटन करने वाले हैं. कोईलवर की मानसिक आरोग्यशाला 150 करोड़ की लागत से तैयार की गई है. इसके अलावा इस उद्घाटन समारोह में राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. आरोग्यशाला को 272 बेड के साथ सभी सुविधाओं से लैस बनाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लगभग दोपहर 12:15 बजे तक कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला पहुंचेंगे. 

12:15 पहुंचे सीएम नीतीश
दरअसल, भोजपुर के कोईलवर स्थित बिहार के इकलौते मानसिक आरोग्यशाला के उद्घाटन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है.आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. जिसको लेकर अस्पताल के दक्षिण पार्किंग एरिया में सभा स्थल तैयार किया गया है. यहां पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ सभी आमंत्रित लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोईलवर लगभग 12:15 बजे तक पहुंच जाएंगे. 

150 करोड़ की लागत हुआ तैयार
बता दें कि कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला को लगभग 150 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. यह आरोग्यशाला सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. जिसमें 272 बेड तैयार किए गए हैं. इसका निर्माण तमिलनाडु की कंपनी के द्वारा किया गया है और इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 36 महीनों का समय लगा है. आरोग्यशाला परिसर में 14 ब्लॉक बनाए गए हैं. जिसमें चार अस्पताल ब्लॉक हैं, एकेडमिक, सर्विस, ड्रग एडिक्शन, स्टॉफ, डॉक्टर, संकाय क्वार्टर समेत अलग-अलग 8 डिपार्टमेंट बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार आरोग्यशाला के सभी ब्लॉक भूकंपरोधी, इको फ्रेंडली बनाए गए हैं. 

सुरक्षा के पूरे इंतजाम
वहीं, प्रशासन ने भी इसको लेकर पूरी तैयारियां की हैं. चारों तरफ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जिसमें 60 दंडाधिकारी और 500 पुलिसकर्मी समारोह की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़िये: Chankya Niti: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं खुश, तो इन तीन चीज़ों को हमेशा रखें याद

Trending news