Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1305973

Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Aaj ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. आज बुधवार है, गणेश जी का दिन है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य हिमांशु उपमन्यु-

Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

पटना: Aaj ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. आज बुधवार है, गणेश जी का दिन है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य हिमांशु उपमन्यु-

मेष 
आज के दिन आपकी सामाजिक स्थिति बिगड़ने के योग बनते दिख रहे है. आज किसी घटना के कारण कोई व्यक्ति समाज में आपके साथ बुरा बर्ताव कर सकता है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी आज का दिन ठीक नहीं रहने वाला है. आज आपको शारीरिक समस्या भी रहने वाली है. आपको आज उदर पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इन सब के मध्य आज आपका भाग्य आपका साथ देने वाला है. आपके कार्य बनने वाले है. अगर आप अपने आप पर नियंत्रण रखते है तो आप सामाजिक समस्या को होने से रोक सकते है. अपने दिन को बेहतर परिस्थितियों में ले जा सकते है. 

वृष 
आज के दिन आपकी राशि के जातकों को किसी को धन उधार नहीं देना है. अन्यथा आपके धन का नुकसान हो सकता है. अगर आप धन से जुड़े निर्णय सोच विचार करने के बाद करते है तो आप धन के नुकशान से बचेंगे ही. इसके विपरीत आपको धन का लाभ भी होगा. आपको सुख की प्राप्ति भी होने वाली है. आपके लिए आपके व्यवसाय में भी अच्छे रास्ते खुलेंगे और पारिवारिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है. प्रेम आदि के मामले में भी आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. 

मिथुन 
आज का दिन आपके लिए कई प्रकार के समाचार लेकर आने वाला है. आज आपको कोई शोक समाचार प्राप्त हो ऐसी परिस्थितियां बनने वाली है. शोक में आज के दिन आपको कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए. अन्यथा आपको धन के साथ ही सम्मान का भी नुकशान उठान पड़ सकता है. आज आपको धन की प्राप्ति होने के साथ ही खर्च  करने के भी योग बन रहे है. आपको चाहिए की स्थिर मन से ही किसी भी खर्च का निर्णय ले. अन्यथा शोक और क्रोध में लिया गया निर्णय आपके लिए नुकसान पहुंचाने वाला प्रतीत होता है. 

कर्क 
आज के दिन अपने भाइयों से या मित्रों से विवाद हो ऐसे योग बनते दिख रहे है. आपको कष्ट पहुंचाने वाले रहेंगे परन्तु इन सब के मध्य आज आपकी राशि के जो जातक व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए है उनके लिए आज का दिन विशेष लाभ ले कर आने वाला है. आज आपके कार्य बनने वाले है. रोजगार के क्षेत्र में आज आपको विशेष लाभ प्राप्त होने के योग बनते दिख रहे है. परन्तु आज के दिन आपको पारिवारिक विवाद से बचने का प्रयास करना चाहिए. 

सिंह 
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. यह अच्छा तब रहेगा जब आप अपने खानपान पर नियंत्रण रखते है. अन्यथा आपको स्वास्थ सम्बन्धी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. परन्तु अगर आप इससे बचते है तो आज आपको धन का विशेष लाभ प्राप्त होने वाला है. आज आपको निवेश का लाभ प्राप्त होगा. साथ ही आज आपके किये गए निवेश में वृद्धि भी होने वाली है. आज आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्य भी संपादित हो सकता है. आपके नए मित्र भी बन सकते है, आज आप अपने जीवन के कई आयामों में वृद्धि करने वाले है. 

कन्या 
आज के दिन आपकी राशि के जातको विशेष सावधान रहने  की आवश्यकता है अन्यथा आपके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है आज आपके शत्रु  आपके ऊपर अपना दवाब बना सकते है साथ ही आज आपके शब्दों से आपको शत्रुओ में वृद्धि भी हो सकती है इसका आपको नुकशान उठाना पड़ सकता है आज आपको कोई भी नया कार्य आरम्भ करने से बचना चाहिए अन्यथा आपको नुकशान हो सकता है साथ ही आज आपको धन की हानि भी होने वाली है आपको आज कोई भी निर्णय बहोत सोच विचार कर लेना है और कोई नया सम्बन्ध नहीं खोजना है इसका परिणाम उचित नहीं जान पड़ते है आपके लिए

तुला 
आज के दिन आपको आपके साथी के द्वारा सुख की प्राप्ति हो सकती है  परन्तु आज के दिन आपके द्वारा किये गए किसी भी अनैतिक कार्य से आपको नुकशान उठाना पड़ सकता है यह दिन आपके लिए अच्छा व्यतीत होता नहीं जान पड़ता है आज आपको रोग के कारण समस्या रहने वाली है आपके ऊपरी हिस्से में सर या आँख गला इत्यादि में समस्या रहने वाली है साथ ही मन में भय व्याप्त रहने वाला है आपके द्वारा अगर आज कोई अनैतिक कार्य किया जाता है तो आपको सामाजिक  और पारिवारिक हानि हो सकती है 

वृश्चिक 
आज के दिन आपका कोई रोग या शारीरिक दर्द है जिसका निवारण होता दिखाई दे रहा है परन्तु जीवन शैली पर नियंत्रण न रखने के कारण कोई अन्य शारीरिक पीड़ा आपको हो सकती है और इसी पीड़ा के कारण आपका मन वैराग्य की और जा सकता है आज के दिन सम्पत्ति के लिए भी आपके मन में लोभ नहीं रहने वाला है परन्तु क्षणिक वैराग्य में आ कर अपने धन और अपनी जमा पूंजी को नुकशान न पहुचाये आज के दिन कोई नया कार्य आपके लिए करना उचित नहीं रहने वाला है 

धनु 
आज का दिन आपकी राशि के जातको के लिए उत्तम रहने वाला है आज अगर आप कोई नया कार्य आरंभ करना चाहते है तो कर सकते है और साथ ही आज के दिन किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होना भी आपके लिए अच्छा रहने वाला है आज आपको समाज की ओर से मान और सम्मान की प्राप्ति हो सकती है और साथ ही सही जगह धन का प्रयोग करने से धन लाभ होने की भी स्थिति बनती दिखाई दे रही है आपकी राशि के जो जातक शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययनरत है उनके लिए यह दिन उत्तम रहने वाला है परन्तु आज स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपको समस्या रहने वाली है आपको आज रोगों के प्रति सावधान रहना होगा 

मकर 
आज का दिन आपका भय के प्रभाव में व्यतीत होने वाला है आज मन अनेक प्रकार के नए नए विचारो के आगमन और मंथन से अकारण ही भयभीत रहने वाला है आज आपकी राशि के जो लोग व्यापार और रोजगार में व्यस्त है उनको रोजगार और व्यापार में घाटा होने का भय रहने वाला है आज के दिन धनु राशि के जातक चाहे किसी भी कार्य क्षेत्र में हो संभाल कर कार्य करना चाहिए अन्यथा परिणाम विपरीत हो सकते है और कोई शोक प्रदान करने वाली घटना घटित हो सकती है 

कुम्भ 
आज के दिन आपको सामाजिक सम्मान और यश की प्राप्ति होने वाली है साथ की आज शीर्ष अधिकारियो के सामने आपका महत्त्व ही बढ़ने वाला है आज आपको सभी प्रकार के यश,धन और मान,सम्मान प्राप्त होने वाले है परन्तु आज आपका मन पाप कर्म की ओर आकर्षित होने वाला है साथ ही आज आपकी रूचि अधर्म से जुड़े कार्यो में बढ़ने वाली है जो की आपके लिए आने वाले समय में उचित नहीं जान पड़ती है आपको चाहिए ईश्वर पर आस्था रक्खे और धर्म से जुड़े रहे आपका भविष्य बेहतर रहेगा 

मीन 
आज के दिन आपकी राशि के जातकों को पीड़ा रहने वाली है. ऐसे में आपको चाहिए धैर्य बनाये रक्खे और साथ ही आज के दिन वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरते अन्यथा आपके साथ आज पीड़ादायक घटना घटित हो सकती है. आपके शरीर में आने वाले समय के लिए निशान और दर्द छोड़ कर जाने वाली है. इन सब के मध्य आज आपको कोई नया कार्य करने का प्रयास नहीं करना है. अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. अगर आज आप अपने प्रेम को प्रदर्शित करने की योजना बना रहे है तो उसे आगे के लिए टाल दें. आपके लिए उचित नहीं रहेगा और साथ ही आज के दिन आपको कहीं भी बिना विचार करें पैसे का निवेश नहीं करना है. अन्यथा आपका वह धन नाश हो सकता है.

यह भी पढ़े- Daily Panchang 17 August 2022: आज पंचांग में क्या है खास, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा

Trending news