वन नेशन वन इलेक्शन पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हुई चर्चा, भड़का छात्र राजद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2562214

वन नेशन वन इलेक्शन पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हुई चर्चा, भड़का छात्र राजद

Bhagalpur Latest News: वन नेशन वन इलेक्शन पर तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय में परिचर्चा हुई. इस पर भड़का छात्र राजद कुलपति आवास का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जाति गणना और आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं है, कुलपति बीजेपी का एजेंडा चलाते है.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय

Bhagalpur News: एक तरफ जहां वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर लोकसभा में बिल पेश कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर इसको लेकर विरोध भी जारी है, लेकिन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में भी इसका विरोध देखने को मिल रहा है. छात्र राजद के कार्यकर्ता इसका विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है वन नेशन वन इलेक्शन ही क्यों? जातिगत गणना आरक्षण के मुद्दे पर परिचर्चा क्यों नहीं होगी?

दरअसल, राजभवन से जारी प्रेस रिलीज के बाद टीएमबीयू के कुलपति विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर परिचर्चा करवा रहे हैं. जिसका छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर कुलपति आवास तक पहुंचे और आवास का घेराव कर दिया और यहां कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

यह भी पढ़ें:Patna Metro Countdown: पटनावासियों को बस 241 दिन का इंतजार, फिर सफर होगा धुआंधार

छात्र राजद का कहना है कि जब कुलपति वन नेशन वन इलेक्शन पर परिचर्चा करवा रहे हैं तो जातिगत गणना आरक्षण के मुद्दे और धर्मनिरपेक्ष के मुद्दे पर परिचर्चा क्यों नहीं करवा रहे हैं. यहां के कुलपति बीजेपी के एजेंडे पर काम करते हैं जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. कुलपति को अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करनी होगी सिर्फ बीजेपी के एजेंडे पर नहीं चलने देंगे.

रिपोर्ट: अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें:बेंगलुरु में समस्तीपुर के एक और इंजीनियर की मौत, परिजनों को है ये शक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news