पटना में डेंगू का कहर जारी, अबतक मिले 343 मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2414182

पटना में डेंगू का कहर जारी, अबतक मिले 343 मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Patna News: पटना में डेंगू का कहर जारी है. पटना के कंकड़बाग, अजीमाबाद इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गए हैं. 3 सितंबर, 2024 दिन मंगलवार को डेंगू के 16 नए मरीज जिले में मिले हैं. साथ ही पटना जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 323 हो गई है.

पटना में डेंगू के मामले बढ़े (File Photo)

Patna: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. महामारी जैसे हालात ना हों, इसके लिए पटना नगर निगम बड़े स्तर पर काम कर रहा है. कंकड़बाग और अजीमाबाद अंचल में डेंगू मरीजों की संख्या अन्य इलाकों की तुलना में अधिक है. निगम प्रशासन ने डेंगू की निगरानी के लिए कंकड़बाग और अजीमाबाद मुख्यालय स्तर पर विशेष टीम का गठन किया है. 

डेंगू पर काबू पाने के लिए 375 टीमों को रोजाना 10 हजार घरों में एंटी लार्वा छिड़काव का टास्क दिया गया है. एक टीम प्रतिदिन 50 घरों को कवर करने को कहा गया है. सभी छह अंचलों में हेल्थ एजुकेटरों को तैनात किया गया है. आमजन 155304 नंबर पर एन्टी लार्वा के छिड़काव से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. 

आयुक्त ने निर्देश दिया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सफाई निरीक्षक के साथ ही अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी पर सीधी कार्रवाई होगी, उनका वेतन भी रोका जा सकता है. निगम के सभी अफसरों को शहर के सभी बाजार और सार्वजनिक स्थलों और घरों में भी विशेष रूप से चिन्हि्त कर फॉगिंग करवाने को कहा गया है. इसके साथ ही प्रतिदिन नगर निगम की विशेष टीम द्वारा ऐसे इलाकों को कवर किया जा रहा है. जहां से फॉगिंग के लिए शिकायत आ रही है. 

नगर आयुक्त के निर्देश पर 25 कर्मियों की विशेष टीम शहर के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया गया है. इन इलाकों के पास नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग करने कहा गया है. इसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स, आईजीआईसी, आईजीआईएमएस, गार्डिनर, एलएनजेपी राजवंशी नगर समेत शहर के सभी अस्पताल शामिल है. कर्मियों द्वारा आमजनों से लॉगबुक भी भरवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश करेंगे शिक्षिका को सम्मानित, जानिए कौन हैं खुशबू कुमारी

3 सितंबर, 2024 दिन मंगलवार को राज्य में डेंगू के 33 नए मरीज मिले हैं. इनमें पटना के 16 मरीज हैं. राज्य में अबतक 808 और पटना में 359 लोग पीड़ित हो चुके हैं. पटना के कंकड़बाग और अजीमाबाद इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गए हैं. मंगलवार को कंकड़बाग में पांच, बांकीपुर में तीन, नूतन और अजीमाबाद अंचल में दो-दो, मनेर में एक, पटना सिटी में एक, पाटलिपुत्र में एक समेत जिले के अन्य क्षेत्रों से मरीज मिले हैं.

रिपोर्ट: शिवम

यह भी पढ़ें:बिहार में अब 6 सितंबर को नहीं होगी नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग, जानिए अगली तारीख

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news