Dry Fruits Health Tips: ड्राई फ्रूट खाने का क्या है सही तरीका, इस तरह खाएंगे तो होगा ज्यादा लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1409049

Dry Fruits Health Tips: ड्राई फ्रूट खाने का क्या है सही तरीका, इस तरह खाएंगे तो होगा ज्यादा लाभ

Dry Fruits Health Tips: ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनका सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. लेकिन क्या आपको ड्राई फ्रूट्स खाने का सही तरीका पता है?

Dry Fruits Health Tips: ड्राई फ्रूट खाने का क्या है सही तरीका, इस तरह खाएंगे तो होगा ज्यादा लाभ

पटनाः Dry Fruits Health Tips: दीपावली के मौके पर फल, मिठाइयां खूब खाए जाते हैं और इसी के साथ सूखे मेवे यानी कि ड्राई फ्रूट्स खाए जाते हैं. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रॉपर भोजन के साथ ड्राई फ्रूट्स भी खाने चाहिए. ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनका सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. लेकिन क्या आपको ड्राई फ्रूट्स खाने का सही तरीका पता है? नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

ड्राई फ्रूट्स खाने के तरीके
ड्राई फ्रूट्स खाने के दो तरीके होते हैं, पहला जैसे वो हैं वैसे ही उन्हें चबा कर खा लिया जाए और दूसरा भिगोकर इनका सेवन किया जाए. ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने के ये दोनों ही तरीके अच्छे और लाभकारी हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ ड्राई फ्रूट्स ऐसे होते हैं जिन्हें सूखे के बजाय भिगोकर खाने से शरीर को ज्यादा फायदे मिलते हैं. लिए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद है.

क्यों भिगोकर खाने चाहिए ड्राई फ्रूट्स?
1. ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर रख देने से वह अंकुरित हो जाते हैं और उनके स्वास्थ्य लाभ दोगुने हो जाते हैं.
2. भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स आपकी पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करते हैं.
3. भीग जाने पर ड्राई फ्रूट्स की बाहरी परत पर मौजूद फाइटेट्स और ऑक्सालेट जैसे एंटी न्यूट्रिएंट्स को हट जाते हैं.
4. किशमिश में प्रिजर्वेटिव्स का प्रयोग होता है, जो भिगोए जाने पर हट जाते हैं.
5. बादाम के छिलके में टैनिन होता है, जो पाचन शक्ति को कमजोर कर देता है. बादाम को भिगोकर रखने से इसका छिलका अलग करने में मदद मिलती है.

 

Trending news