Eat Dry Fruits: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी खाना खाना चाहिए. जिसमें डाइट फ्रूट्स भी शामिल होते हैं. डाइट फ्रूट्स प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.
Trending Photos
पटनाः Eat Dry Fruits: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी खाना खाना चाहिए. जिसमें डाइट फ्रूट्स भी शामिल होते हैं. डाइट फ्रूट्स प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनका सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. लेकिन क्या आपको ड्राई फ्रूट्स खाने का सही तरीका पता है? अगर नहीं पता, तो चलिए हम आपको बताते हैं. ड्राई फ्रूट्स खाने के दो तरीके होते हैं. पहला जैसे ड्राई फ्रूट्स हैं, वैसे ही उन्हें चबा कर खा लिया जाए और दूसरा भिगोकर ड्राई फ्रूट्स का सेवन किया जाता है.
ड्राई फ्रूट्स के सेवन का तरीका
ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने के ये दोनों ही तरीके अच्छे और लाभकारी है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ ड्राई फ्रूट्स ऐसे होते हैं. जिन्हें सूखे के बजाय भिगोकर खाने से शरीर को ज्यादा फायदे मिलते हैं. इसके लिए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद है.
क्यों भिगोकर खाने चाहिए ड्राई फ्रूट्स?
ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर रख देने से वह अंकुरित हो जाते हैं और उनके स्वास्थ्य लाभ दोगुने हो जाते हैं.
भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स आपकी पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करते हैं.
भीग जाने पर ड्राई फ्रूट्स की बाहरी परत पर मौजूद फाइटेट्स और ऑक्सालेट जैसे एंटी न्यूट्रिएंट्स को हट जाते हैं.
किशमिश में प्रिजर्वेटिव्स का प्रयोग होता है, जो भिगोए जाने पर हट जाते हैं.
बादाम के छिलके में टैनिन होता है, जो पाचन शक्ति को कमजोर कर देता है.
बादाम को भिगोकर रखने से उसका छिलका अलग करने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें- Diwali 2022: सावधान! दिवाली पर पटाखे जलाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, फॉलो करें टिप्स