जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1606771

जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

पुलिस के अनुसार घटना गोपालपुर गांव की है. रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, इस झगड़े में गई लोग घायल हो गए.

जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

सीवान: सीवान में रविवार को जमीन मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी और डंडे चल गए. इस झगड़ में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. इनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिनका सीवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जमीन के विवाद को लेकर हुआ झगड़ा
पुलिस के अनुसार घटना गोपालपुर गांव की है. रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, इस झगड़े में गई लोग घायल हो गए. दरअसल, बलिस्टर यादव के रिश्तेदार सतेंद्र यादव के घर आए हुए थे, इसी दौरान जमीन के विवाद को लेकर कहासूनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कहासूनी हाथापाई में बदल गई. ग्रामीणों ने भी दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी एक ना सुनी. इस झगड़े में दो लोग गंभीर रूप से घायल है.

एक व्यक्ति की गंभीर बनी हुई है स्थिति, अस्पताल में चल रहा इलाज
जमीन विवाद मामले में सतेंद्र यादव की लाठी डंडे से पिटाई की गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों के प्रयास से मामले को शांत कराया गया, वहीं इस घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सत्येंद्र यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार बता दें कि छह महीने पहले भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जब भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है. पीड़ित परिवार से पुलिस बात कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया गया उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

इनपुट - अमित कुमार सिंह 

ये भी पढ़िए-  KVS Recruitment 2023: केन्द्रीय विद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, निकली है बम्पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Trending news