Fogging And Anti Larva Spraying Started In Patna: राजधानी पटना में मच्छरों की रोकथाम के लिए काम किए जा रहे है. डेंगू एवं चिकनगुनिया के नियंत्रण के उद्देश्य को लेकर पटना नगर निगम सतर्क हो गया है.
Trending Photos
पटनाः Fogging And Anti Larva Spraying Started In Patna: राजधानी पटना नगर निगम के द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया के नियंत्रण के उद्देश्य से फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव के लिए माउंटेन फॉगिंग मशीन, हैण्ड हेल्ड फॉगिंग मशीन और एंटी लार्वा स्प्रे मशीन समेत 500 टीम को मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स से रवाना किया गया. इस दौरान नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री नितिन नवीन, पटना की मेयर सीता साहू, उप महापौर और नगर आयुक्त अनिमेष पराशर मौजूद रहे.
मंत्री नितिन नवीन समेत निगम के अधिकारियों ने सभी टीमों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 500 से अधिक टीमों को रोस्टर वार सभी 75 वार्डों में रवाना किया गया है. यह सभी प्रतिदिन सभी वार्डों में जाएंगे और फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का कार्य सुनिश्चित करेंगे.
स्वास्थ्य पदाधिकारी को दी गई है जिम्मेदारी
नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचल में फागिंग एवं एंटी लार्वा टेमीफोस 50 ई सी के छिड़काव हेतु स्वास्थ्य पदाधिकारी नियुक्त किया जा चुके हैं. इनके द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग कर कार्य को सुनिश्चित किया जाएगा.
घरों से फीडबैक लेंगे नगर निगम कर्मी
प्रतिदिन एक टीम को 50 घर में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. टीम को रवाना करने के साथ ही सभी टीम को एक-एक रजिस्टर भी दिया जा रहा है. जिसे लॉक बुक नाम दिया गया है. जिसमें छिड़काव के बाद आम जनों का फीडबैक भी लेना है. इस रजिस्टर में चार सवाल शामिल है. जिसका जवाब घर के मालिक को देना है.
बता दें कि नगर निगम के क्षेत्र में 75 वार्डों में कुल 375 सेक्टर बनाए गए हैं. सभी सेक्टरों में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाना है. सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सभी सफाई निरीक्षक और सफाई पर्यवेक्षक को उसकी जवाबदेही है.
इनपुट- निषेद कुमार
यह भी पढ़ें- Kaimur News: हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर डालकर होना चाहता था फेमस, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार