गया में तोप के गोले से मौत मामले में सेना ने कही ये बात, क्या मोर्टार से हुई थी फायरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1602751

गया में तोप के गोले से मौत मामले में सेना ने कही ये बात, क्या मोर्टार से हुई थी फायरिंग

गया में बुधवार को होली के दिन एक बड़ा हादसा सामने आया था. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए थे.

गया में तोप के गोले से मौत मामले में सेना ने कही ये बात, क्या मोर्टार से हुई थी फायरिंग

पटनाः गया में बुधवार को होली के दिन एक बड़ा हादसा सामने आया था. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए थे. कहा जा रहा था कि आर्मी के फायरिंग रेंज से छोड़े गए तोप के गोले से मौत हुई थी. हालांकि इस मामले  में भारतीय सेना ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि आठ मार्च को गया के देउरी डुमरी फील्ड में फायरिंग रेंज से मोर्टार फायरिंग नहीं की गई थी. घटना की वजह की जांच चल रही है. वहीं, इस मामले को लेकर सेना ने रिलीज जारी किया है.

जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में आर्मी के फायरिंग रेंज से बुधवार की सुबह छोड़े गए तोप के गोले से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग घायल भी हुए हैं. उनकी हालत गंभीर है. डोभी प्रखंड में आर्मी का फायरिंग रेंज है. मरने वाले तीन लोगों में एक ही परिवार के तीन लोग हैं. एक महिलाएं और दो पुरुष की मौत हुई है. घटनास्थल पर ही इनकी मौत हुई है. वहीं स्प्रिंकल से तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. मृतकों में गोविंद मांझी (25 साल), सूरज कुमार (18 साल) और कंचन कुमारी (45 साल) शामिल हैं.

 

Trending news