बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट में 10 ग्राम सोना की कीमत 58,700 रुपये हो गई है. मंगलवार (15 अगस्त) को इसका दाम 58,800 रुपये था.
Trending Photos
Gold-Silver Price Today 16 August: अगर आप भी सोने-चांदी की खरीरददारी करना चाहते हैं, तो ये बिल्कुल सही समय है. इस वक्त सोना काफी सस्ता हो चुका है. आज बुधवार (16 अगस्त) को सोना में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. Bankbazar.com की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सोना की कीमतों में 100 रुपये की कमी आई है, जबकि चांदी के दाम स्थिर हैं. देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 54,550 रुपये है. बीते दिन यह कीमत 54,650 रुपये थी. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 59,510 रुपये है. बीते दिन यह कीमत 59,620 रुपये थी.
वहीं बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां 24 कैरेट में 10 ग्राम सोना की कीमत 58,700 रुपये हो गई है. मंगलवार (15 अगस्त) को इसका दाम 58,800 रुपये था. वहीं 22 कैरेट में 10 ग्राम सोना का भाव 55,900 रुपये पर पहुंच गया है. बीते रोज इसकी कीमत 56,000 रुपये थी. चांदी की बात करें तो उसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. एक किलो चांदी की कीमत 76,000 रुपये पर टिकी हुई है. हालांकि, पिछले सप्ताह से की तुलना में चांदी में भी काफी गिरावट आ चुकी है.
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद से अबतक 665 गुना बढ़ गए सोना के दाम, जानिए उस समय क्या था Gold का रेट?
कैसे पहचानें सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है. वहीं 24 कैरेट से ज्यादा मानक का सोना बाजार में नहीं बिकता है.