Gold Rate in Bihar (21st December 2022): सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, जानें बिहार में आज का रेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1494530

Gold Rate in Bihar (21st December 2022): सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, जानें बिहार में आज का रेट

Gold Rate in Patna Today (21st December 2022): वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिल रहा है. जिसका असर बिहार में देखने को मिला है.

Gold Rate in Bihar (21st December 2022): सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, जानें बिहार में आज का रेट

Patna: Gold Rate in Patna Today (21st December 2022): वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिल रहा है. जिसका असर बिहार में देखने को मिला है. पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 49,650 है. वहीं आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 54,160 है.

आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी.

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी.

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी.

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी.

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी.

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी.

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी.

ग्राहक खरीददारी के समय रखें इन बातों का ध्यान

ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 Auction: दो करोड़ की बेस प्राइस में नहीं है कोई भारतीय खिलाड़ी, जानें किस देश के खिलाड़ियों पर बरसेगा सबसे ज्यादा पैसा

Trending news