Trending Photos
Patna: शारदीय नवरात्र के साथ हीं अब पर्व-त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. पर्व-त्योहारों का सीजन शुरू होने के बाद लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं. इसी वजह से ट्रेनों में भीड़ ज्यादा हो रही है. दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. अब रेलवे द्वारा पटना से फिरोजपुर कैंट के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
ये साप्ताहिक ट्रेन नवंबर महीने तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन पटना से चलते हुए दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए लखनऊ, सहारनपुर के रास्ते पटियाला, बठिंडा रुकते हुए फिरोजपुर कैंट तक जायेगी.
नवंबर तक चलेगी ट्रेन
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की वजह से रेलवे ने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में पटना से दानापुर स्टेशन रुकते हुए फिरोजपुर कैंट स्टेशन तक 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
ये ट्रेन फिरोजपुर कैंट से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार को चलाई जाएगी. इस ट्रेन में सेकंड और थर्ड एसी कैटेगरी का 01-01 कोच, स्लीपर कैटेगरी के 17 कोच और जनरल कैटेगरी के 2 कोच होंगे.
जानें क्या होगी टाइमिंग
04678 फिरोजपुर कैंट-पटना फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार को फिरोजपुर कैंट से 13:25 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन 17:00 बजे पटना पहुंचेगी. रिटर्न में 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पटना से 18:45 बजे चलेगी और अगले दिन 22:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंच जाएगी.