ट्रेन में अपनी हरकत पर गोपाल मंडल की बेतुकी सफाई- वॉशरूम जल्दी जाना था इसलिए वैसे ही भागा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar978500

ट्रेन में अपनी हरकत पर गोपाल मंडल की बेतुकी सफाई- वॉशरूम जल्दी जाना था इसलिए वैसे ही भागा

विधायक ने कहा, ''मुझपर लगाए गए आरोप गलत हैं. वहां कोई महिला नहीं थी और रही बात अपशब्द कहने की तो मैंने किसी को बिना वजह कुछ नहीं बोला. वहां लोगों ने शराब पी हुई थी इसलिए मैंने गाली दी. परिस्थिति ही ऐसी थी कि मुझे उसी हालत में जाना पड़ा.'

 

ट्रेन में अपनी हरकत पर गोपाल मंडल की बेतुकी सफाई.

Patna: गोपालपुर से जेडीयू (JDU) के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) की शर्मनाक हरकत की न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में बल्कि आम लोगों में भी चर्चा हो रही है. इसी बीच ट्रेन में अपनी करतूत पर बेतुकी सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'वॉशरूम जल्दी जाना था इसलिए वैसी परिस्थिति में भागा.'

विधायक ने कहा, 'वॉशरूम जल्दी जाना था अगर नहीं जाता तो कपड़ो में ही शौच हो जाती इसलिए वैसी परिस्थिति में भागा.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझपर लगाए गए आरोप गलत हैं. वहां कोई महिला नहीं थी और रही बात अपशब्द कहने की तो मैंने किसी को बिना वजह कुछ नहीं बोला. वहां लोगों ने शराब पी हुई थी इसलिए मैंने गाली दी. परिस्थिति ही ऐसी थी कि मुझे उसी हालत में जाना पड़ा.'

ये भी पढ़ें- JDU MLA की शर्मनाक हरकत, ट्रेन में बिना कपड़ों के घूमते आए नजर, टोकने पर दी गालियां

दरअसल, गुरुवार की रात पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A1 कोच में भागलपुर की गोपालपुर सीट से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सफर कर रहे थे. इस दौरान जब ट्रेन पटना से चली तो विधायक गोपाल मंडल अपने कपड़े उतार कर सिर्फ गंजी और अंडर पेंट में नजर आए और इसी हालत में बोगियों में टहलने लगे. 

इस दौरान कंपार्टमेंट में परिवार के साथ यात्रा कर रहे दूसरे यात्रियों ने जब इसका विरोध जताते हुए टोका-टाकी की तो विधायक रौब में आ गए और कहासुनी करने लगे. इस पर विधायक गोपाल मंडल ने जमकर हंगामा मचाया और सह यात्रियों को अपशब्द और गालियां देते हुए धमकी देनी शुरू कर दी. अब इसी मामले में विधायक ने अपनी सफाई पेश की है. गौरतलब है कि विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता है. इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों और हरकतों की वजह से फंस चुके हैं. 

Trending news