Happy Guru Purnima 2023 Wishes: गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर प्रिय गुरुजनों को भेजे खास संदेश, दें स्नेह और सम्मान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1762812

Happy Guru Purnima 2023 Wishes: गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर प्रिय गुरुजनों को भेजे खास संदेश, दें स्नेह और सम्मान

Happy Guru Purnima 2023 Wishes: गुरु की महिमा न्यारी है, अज्ञानता को दूर करके. ज्ञान की ज्योत जलाई है, गुरु की महिमा न्यारी है… हैप्पी गुरु पूर्णिमा

Happy Guru Purnima 2023 Wishes: गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर प्रिय गुरुजनों को भेजे खास संदेश, दें स्नेह और सम्मान

Happy Guru Purnima 2023 Wishes: भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है. गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है. गुरु हमें ज्ञान देते है और जीवन में सही दिशा दिखाते है. गुरु के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है. इस साल गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023 को है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 3000 ई. पूर्व इसी दिन महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर प्रिय गुरुजनों का आभार व्यक्त करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. गुरु को भेजे खास संदेश- 

1. तुमने जो हमको दिया ज्ञान,
है वही बढ़ाना सदा मान
है देश धर्म की ये पुकार
हे गुरु जी तुमको नमस्कार।

2. गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

3. गुरु के उपकारों का
मैं कैसे चुकाऊं मोल
हर सोने-चांदी, धन-दौलत से
गुरु हैं मेरे बेहद अनमोल.
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

4. गुरु, शिक्षक के बिना कोई ज्ञान नहीं
और ज्ञान के बिना कोई आत्मा नहीं
धैर्य, कर्म, ध्यान, ज्ञान, सद्बुद्धि
जीवन की सब अच्छी सीख
गुरु की ही तो है देन…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

5. गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

6. जन्म दिया है माता-पिता ने हमें
जीने की कला सिखाई गुरु ने
ज्ञान, नेक व्यवहार, चरित्र और संस्कार की
हमने पाई है शिक्षा अपने गुरु से ही.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

7. गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

8. गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

यह भी पढ़ें- Guru Purnima Upay: गुरु पूर्णिमा पर अपने ग्रह के अनुसार करें उपाय, संवर जाएगा भविष्य

Trending news