Happy Shani Jayanti 2023 Wishes: हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सूर्य पुत्र भगवान शनिदेव जी की जयंती मनाई जाती है. इस साल आज 19 मई को शनि जयंती मनाई जा रही है. वहीं आज वट सावित्री व्रत भी मनाया जाएगा.
Trending Photos
पटनाः Happy Shani Jayanti 2023 Wishes: हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सूर्य पुत्र भगवान शनिदेव जी की जयंती मनाई जाती है. इस साल आज 19 मई को शनि जयंती मनाई जा रही है. वहीं आज वट सावित्री व्रत भी मनाया जाएगा. बता दें कि शनिदेव को न्यायाधिपति माना जाता है. भगवान शनिदेव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्म के आधार पर उसे फल प्रदान करते हैं. मान्यता है कि शनि जयंती के दिन विधि विधान से भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना की करनी चाहिए. ऐसा करने से ग्रह दोष से मुक्ति प्रदान होती है. शनि जयंती के इस पावन अवसर पर अपने परिजनों को शनि जयंती शुभकामनाएं दें.
1. हे श्याम वर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले,कालाग्नि रूप वाले,
हल्के शरीर वाले,स्वीकारो नमन हमारे,
शनिदेव हम हैं तुम्हारे सच्चे कुकर्म वाले हैं,
बसते हो मन में तुम ही हमारे
शनि जयंती की शुभकामनाएं।
2. आज है शनि जयंती का पर्व, करूं मैं शनि पूजा तुम्हारी
नहीं डूबती उनकी नैय्या, जो होते हैं शरण तिहारी
3. अच्छे कर्म करने का अगर करो वादा
तो शनि देव किसी काम में नहीं डालेंगे बाधा
4. जय-जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महराज।
करहुं कृपा हे रवि तनय, राखहु जन की लाज।
शनि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. न्याय के देवता,
कर्म के फल दाता भगवान शनिदेव जी
की जयंती की आप सबको शुभकामनाएं।
6. जय-जय श्री शनिदेव प्रभु,
सुनहु विनय महराज,
करहुं कृपा हे रवि तनय,
राखहु जन की लाज॥
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
7. रुद्र मंगल महा प्रताप,
तेजमयी तू सूर्य पुत्र है,
तेज है तेरा अवतार,
करते हैं हम तेरे गुणगान।
शनि जयंती की शुभकामनाएं !
8. यकीन है कि शनिदेव मेरे साथ हैं,
फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे खिलाफ हैं।
जय शनि देव!
9. जग में दोनों है महान, एक शनि दूजे हनुमान,
कृपा करो कृपा निधान, सभी का करो कल्याण
जय शनि देव!
10.हे शनि देव तेरी जय जयकार
नीलवर्ण की छवि तुम्हारी,
ग्रह मंडल के तुम बलिहारी
तेरे चरण में शरणागत है देवलोक और संसार
जय शनि देव!
यह भी पढ़ें- Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री व्रत आज, सुहागिनें इन बातों का खास ध्यान, 4 राशियों की चमकेगी किस्मत