Bihar News: पटना के ऐतिहासिक पीएमसीएच के महिला वार्ड का एक हिस्सा गिराने से विरासत प्रेमी नाराज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2175059

Bihar News: पटना के ऐतिहासिक पीएमसीएच के महिला वार्ड का एक हिस्सा गिराने से विरासत प्रेमी नाराज

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित 90 से अधिक साल पुराने ऐतिहासिक पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के महिला वार्ड के सामने की पूरी संरचना को ध्वस्त कर दिये जाने से विरासत प्रेमियों और संस्थान के कई पूर्व छात्रों में नाराजगी है. 

फाइल फोटो

पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित 90 से अधिक साल पुराने ऐतिहासिक पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के महिला वार्ड के सामने की पूरी संरचना को ध्वस्त कर दिये जाने से विरासत प्रेमियों और संस्थान के कई पूर्व छात्रों में नाराजगी है. पीएमसीएच की स्थापना 1925 में तत्कालीन बिहार और उड़ीसा प्रांत के पहले मेडिकल कॉलेज के रूप में हुई थी. 

बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर 1912 में गठित किए गए बिहार राज्य की स्थापना की 112वीं वर्षगांठ पर गत 22 मार्च के दिन मजदूर पीएमसीएच के महिला वार्ड के आगे के हिस्से की शेष संरचनाओं को तोड़ने में व्यस्त थे. कभी प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज के रूप में पहचाने जाने वाला पीएमसीएच पटना शहर के ऐतिहासिक अशोक राजपथ पर स्थित है. अधिकारियों ने कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के कारण पीएमसीएच के महिला वार्ड के सामने के एक हिस्से को गिरा दिया गया है. इस महिला वार्ड की स्थापना 1930 में की गयी थी. 

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 फरवरी को पीएमसीएच पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था. इस अस्पताल के बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव की योजना के रूप में पुराने पीएमसीएच स्थल पर 5,540 करोड़ रुपये की लागत से 5,462 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया जाएगा. इस परियोजना के सात साल में पूरा होने की उम्मीद है. इस विशाल परियोजना की आधारशिला मुख्यमंत्री ने आठ फरवरी 2021 को रखी थी.

पीएमसीएच परिसर में आधुनिक, ऊंची इमारतों के निर्माण के लिए मौजूदा ढांचे को गिराए जाने का पहला चरण 2021 की दूसरी छमाही में शुरू हुआ. पीएमसीएच के पुराने चिकित्सा अधीक्षक के बंगले, जेल वार्ड और नर्स हॉस्टल सहित इस अस्पताल की कई पुरानी इमारतों को पुनरुद्धार परियोजना के हिस्से के रूप में ध्वस्त कर दिया गया है. पीएमसीएच के पूर्व छात्रों ने अधिकारियों से इसकी पुरानी संरचनाओं को ध्वस्त न करने की अपील की थी जो उनके अनुसार इस ऐतिहासिक संस्थान की स्थापना की कहानियां बताती हैं. 

पीएमसीएच पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष सत्यजीत कुमार सिंह ने कम से कम ऐतिहासिक पुराने ‘बांकीपुर जनरल हॉस्पिटल’ भवन और प्रशासनिक खंड को बख्शने की अपनी अपील दोहरायी है ताकि आने वाली पीढ़ियां इस संस्थान की विरासत को मूर्त रूप में देख सकें. पटना कॉलेज के 20 वर्षीय छात्र अमन लाल ने कहा,‘‘सरकार धीरे-धीरे शहर की सभी प्रमुख धरोहर भवनों को नष्ट कर रही है जिन्होंने हमारे राज्य और पटना को उनकी पहचान दी है. बिहार दिवस पर मैं कॉलेज जा रहा था जब मैंने मजदूरों को पीएमसीएच के महिला वार्ड के भवन के सामने के हिस्से के अवशेषों को गिराते देखा जिससे मुझे दुख हुआ.’’ 

उन्होंने कहा कि बिहार दिवस पर हमारी धरोहरों का जश्न मनाने के बजाय सरकार ने इसे ढहा दिया है. यह दुखद है. पीएमसीएच के पूर्व छात्र प्रतीक निशांत ने कहा, ‘‘विरासत और विकास सह-अस्तित्व में रह सकते हैं और इसके लिए संवेदनशील योजना की आवश्यकता है.’’ निशांत के परदादा तारिणी प्रसाद सिन्हा 1927 में इस संस्थान के पहले स्नातक बैच में थे. उन्होंने कहा, ‘‘एक पूर्व छात्र के रूप में मुझे दुख हो रहा है. पीएमसीएच की धरोहर इमारतें जो अगले साल 100 वर्ष की हो जाएंगी, को आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाया जाना चाहिए था. पीएमसीएच के नए खंड शहर में कहीं और बनाए जाने चाहिए थे.’’ 

इनपुट- भाषा के साथ 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कौन हैं विजयलक्ष्मी कुशवाहा, जिनके लिए नीतीश कुमार ने काट दिया सांसद कविता सिंह का टिकट?

Trending news