Holi Holiday in Bihar: बिहार में शिक्षकों को मिली गुड न्यूज, इस दिन होगी होली की छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2173424

Holi Holiday in Bihar: बिहार में शिक्षकों को मिली गुड न्यूज, इस दिन होगी होली की छुट्टी

Bihar news in hindi: देश के कई राज्यों में आज यानि 25 मार्च को होली मनाई जा रही है, लेकिन कुछ जगहों पर 26 मार्च को भी होली मनाई जाने वाली है.ऐसे में बिहार में होली की छुट्टी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. वहीं, अब होली की छुट्टी की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है.

(फाइल फोटो)

Patna: Bihar news in hindi: देश के कई राज्यों में आज यानि 25 मार्च को होली मनाई जा रही है, लेकिन कुछ जगहों पर 26 मार्च को भी होली मनाई जाने वाली है.ऐसे में बिहार में होली की छुट्टी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. वहीं, अब होली की छुट्टी की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है. बिहार में होली कल यानी मंगलवार छुट्टी रहेगी. बिहार सरकार ने 26 और 27 को छुट्टी दी है. 

इससे पहले बिहार में होली के दिन सरकारी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और गुड फ्राइडे पर स्कूली छात्रों की वार्षिक परीक्षा आयोजित करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस निर्णय की आलोचना की थी. वहीं, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा 20 मार्च को जारी एक परिपत्र में कहा था, "संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इससे पहले के प्रशिक्षण सत्र में भाग नहीं लेने वाले सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों (पहली से पांचवीं कक्षा तक) को छह-दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में भाग लेना होगा. परिषद 25 से 30 मार्च तक छह दिवसीय 'फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी’ (एफएलएन) प्रशिक्षण का आयोजन करेगी.'

पत्र के अनुसार, कुल 19,200 सरकारी स्कूल शिक्षक 25 से 30 मार्च तक विभाग के 78 प्रशिक्षण केंद्रों पर एफएलएन प्रशिक्षण में भाग लेंगे. एससीईआरटी ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान सभी संबंधित व्यक्तियों को "कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी". एससीईआरटी शिक्षा विभाग का एक अंग है.

 इसी तरह, आठवीं कक्षा के नीचे के छात्रों के लिए गुड फ्राइडे (29 मार्च) को वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के विभाग के फैसले से एक विवाद खड़ा हो गया है. बिहार सरकार ने होली और गुड फ्राइडे पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. बिहार के राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथु ने भी मुख्य सचिव को लिखे पत्र में विभाग को 29 मार्च के परीक्षा कार्यक्रम को बदलने का निर्देश देने का आग्रह किया है. एससीईआरटी ने रविवार दोपहर एक बयान जारी किया, जिसमें दलील दी गई कि सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या के "सिर्फ तीन प्रतिशत" के लिए प्रशिक्षण को स्थगित करने से यह पूरी कवायद बेकार हो जाएगी. 

इसमें कहा गया, 'यदि शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण एक सप्ताह के लिए टाल भी दिया जाता है, तो बड़ी संख्या में शिक्षक एक वर्ष में अपने दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा नहीं कर पाएंगे. पूरी प्रक्रिया बेकार हो जाएगी.'

(इनपुट भाषा के साथ)

TAGS

Trending news