दरअसल,जख्मी महिला की पहचान बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के तरबन्ना गांव निवासी सिकंदर महतो की पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है. महिला अपने पति के साथ बेगूसराय से देवघर अपने वाहन से पूजा अर्चना के लिए निकली थी.
Trending Photos
जमुई: जमुई से देवघर मुख्य मार्ग NH 333 पर बटिया घाटी में एक पति ने अपनी पत्नी को सेल्फी लेने के बहाने पहाड़ी पर ले गया. फिर पत्नी को पत्थर से मारकर जख्मी कर पहाड़ी से फेंक कर फरार हो गया.
पति ने पत्नी को पहाड़ी से नीचे फेंका
दरअसल,जख्मी महिला की पहचान बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के तरबन्ना गांव निवासी सिकंदर महतो की पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है. महिला अपने पति के साथ बेगूसराय से देवघर अपने वाहन से पूजा अर्चना के लिए निकली थी. उसने बताया कि 2019 में राज रंजन मिश्रा से लव मैरिज शादी की है. पति द्वारा नई कार खरीदी गई थी. रविवार की सुबह आठ बजे कार से पूजा अर्चना के लिए देवघर के लिए निकले थे. दोपहर के करीब बटिया घाटी पहुंचे. घाटी में पति द्वारा गाड़ी रोक टॉयलेट करने व सेल्फी लेने के बहाने पहाड़ी के ऊपर ले गया और गला दबा दिया.
तीन घंटे जंगल में बेहोश पड़ी रही महिला
आरोपी ने जैसे ही महिला की पहाड़ी से नीचे फेंक दिया. तो महिला बेहोश हो गई और करीब तीन घंटे तक जंगल में ही पड़ी रही. जब महिला को होश आया तो जैसे-तैसे कर वो सड़क किनारे आई और राहगीरों से मदद मांगी. लोगों ने महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल रेफरल अस्पताल में महिला का प्रारंभिक इलाज चल रहा है.
तीन माह की गर्भवती है महिला
चिकित्सक ने बताया कि प्रारंभिक इलाज के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया. महिला तीन माह की गर्भवती है, घटना की जानकारी पाकर चकाई थाना के एस आई नरेंद्र सिंह व अविनाश कुमार चौधरी अस्पताल पहुंचे और महिला का बयान लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है.
इनपुट- अभिषेक निरला
ये भी पढ़िए- बिहार में आखिर क्यों लगातार आ रहा अमित शाह का काफिला, किसने बढ़ाई है भाजपा की बेचैनी!