Trending Photos
पटना: Asia Cup 2022: रविवार को एशिया कप 2022 में खेले जाने वाले सुपर- 4 राउंड के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे खिलाफ भिड़ेगी. दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की होगी. एशिया कप 2022 में इन दोनों टीमों के बीच जब पिछला मुकाबला हुआ था, तब भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा हाई-वोल्टेज मुकाबला होता है. दोनों टीमों के बीच जब भी कोई मैच खेला जाता है तो फैंस का उत्साह देखते ही बनता है. ऐसे में अगर आप भी इस मैच में एक मजबूत ड्रीम 11 बनाना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद करने जा रहे हैं...
रोहित शर्मा से उम्मीद
भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं फैंस आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल से भी बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे. इसके अलावा भारत की जीत का दारोमदार सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के कंधों पर होगी.वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में सभी की निगाहें भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह पर होगी. फैंस को इस मैच में भी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से पिछले मैच की तरह बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
बाबर आजम पर नजर
बात अगर पाकिस्तान टीम की करें तो पाकिस्तान के लिए बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, खुशदिल शाह पर इस मैच में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी. वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में शाहिन अफरीदी की गैरमौजूदगी में हैरिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन पर सभी की निगाहें होंगी. बता दें कि भारत खिलाफ के हुए पिछले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 0 पर आउट हो गए थे. जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस को इस मैच में उनकी दमदार वापसी की उम्मीद होगी.
IND vs PAK Dream11 Team
रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम(उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान, हार्दिक पांड्या(कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, आसिफ अली, शादाब खान, भुवनेश्वर कुमार, नसीम शाह, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारतीय टीम से होगी इस स्टार खिलाड़ी की छुट्टी, महामुकाबले में ऐसी होगी भारत -पाकिस्तान की प्लेइंग-11